उत्तर प्रदेश

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में इंदिरा नगर से केरूगंज तक सैकड़ों घर टूटेंगे, 75 करोड़ से बनेगी स्मार्ट रोड

75 करोड़ रुपये की लागत से यह सड़क बनेगी। इससे शहरवासियों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी। अभी रेलवे से जमीन के हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है।

शाहजहांपुर। (Shahjahanpur News) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में सैकड़ो लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी हो रही हैं। शाहजहांपुर। इंदिरा नगर से केरूगंज तक पुरानी रेलवे लाइन पर नगर निगम स्मार्ट रोड बनवाएगा। 75 करोड़ रुपये की लागत से यह सड़क बनेगी। इससे शहरवासियों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी। अभी रेलवे से जमीन के हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, इस रास्ते पर अतिक्रमण को हटवाना चुनौती बनेगा। (Shahjahanpur News)

(Shahjahanpur News) रेलवे लाइन पर 50 साल से अतिक्रमण

शहर में इंदिरा नगर से केरूगंज तक जाने वाला रेलवे ट्रैक करीब पांच दशक से निष्प्रयोज्य पड़ा है। लोगों ने पटरी के आसपास कब्जा भी कर लिया है। शहर में जाम की समस्या के मद्देनजर लंबे समय से इस पर सड़क बनाने की मांग उठ रही थी। सांसद अरुण सागर ने भी रेल मंत्री से मुलाकात कर रेलवे की जमीन को नगर निगम को हस्तांतरित करने की मांग की थी।

नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे की जमीन मिलने पर सहमति बन गई है। शासन स्तर पर रेलवे को किसी दूसरे स्थान पर इतनी जमीन दी जाएगी। भूमि हस्तांतरित होने बाद सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

साढ़े पांच किमी होगी लंबाई
इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास से केरूगंज तक 5.5 किमी लंबी स्मार्ट सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस सड़क को मघईटोला से राष्ट्रीय राजमार्ग तक जोड़ने वाली दूसरी स्मार्ट सड़क से जोड़ा जाएगा। इसमें इंदिरा नगर कॉलोनी, बहादुरपुरा, ब्रज बिहार कॉलोनी, बिजलीपुरा, मिशनफील्ड, दीवान जोगराज, केरूगंज आदि मोहल्ले जुड़ेगे। इसके लिए नगर निगम ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। संभावना है कि जल्द ही इसकी स्वीकृति मिल जाएगी।

केरूगंज तक सुलभ होगा आवागमन
स्मार्ट सड़क का निर्माण होने से शहरवासियों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी। इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास से बनने वाली स्मार्ट सड़क से लोग आसानी से केरूगंज होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच सकेंगे। खिरनीबाग चौराहा से केरूगंज जाने वाली रोड पर वाहनों का आवागमन कम हो जाएगा। इससे इस सड़क पर जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।

जिला प्रशासन की मदद से हटवाए जाएंगे कब्जे
रेलवे लाइन की पटरी के आसपास लोगों ने जमीन पर कब्जा कर मकान बनवा लिए हैं। कई स्थानों पर रेलवे लाइन ही लापता है। जमीन को कब्जा मुक्त कराना नगर निगम और प्रशासन के लिए काफी चुनौती भरा रहेगा। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद रेलवे की जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया जाएगा। इसमें जिला प्रशासन की भी मदद ली जाएगी।

इंदिरानगर से केरूगंज तक साढ़े पांच किमी लंबी स्मार्ट रोड बनाई जाएगी। इसके लिए 75 करोड़ का प्रस्ताव तैयार हुआ है, जिसे शासन को भेज दिया गया है। रेलवे ने भी जमीन देने की सहमति जता दी है। प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है। हस्तांतरण प्रक्रिया पूरी होने बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button