क्राइमलखनऊ

Lucknow Murder News: बंथरा में युवक की पीट-पीटकर हत्या

बिजली सप्लाई को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। हमले में घायल हुए युवक को पीट-पीटकर मारडाला

लखनऊ। (Lucknow Murder News) राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में बिजली सप्लाई को लेकर रविवार रात दो पक्षों में बवाल हुआ। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोल पूरे परिवार पर हमला कर दिया। बीस साल के युवक को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बंथरा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गांव निवासी बब्बन पांडेय प्रॉपर्टी का काम करते हैं। इलाके में उसका कांप्लेक्स भी है। गांव में पिछले तीन दिन से बिजली संकट बना हुआ था। (Lucknow Murder News)

रविवार रात करीब दस बजे एक तरफ की सप्लाई शुरू हो गई थी जबकि बब्बन के इलाके में नहीं शुरू हो सकी थी। बिजली कर्मी काम कर रहे थे। तभी बब्बन का 20 वर्षीय बेटा ऋतिक पांडेय एक दो लोगों के साथ मौके पर पहुंचा। यहां पर गांव के रिशु सिंह व अन्य लोग मौजूद थे। बिजली सप्लाई शुरू करने को लेकर इन दोनों के बीच विवाद व मारपीट हो गई। ऋतिक वापस घर आ गए। कुछ देर बाद रिशु और उनके परिवार वाले तमाम लोगों के साथ बब्बन के घर पहुंच गए। आरोप है कि सभी ने मिलकर पूरे परिवार को पीटा जिसमें सबसे ज्यादा ऋतिक को मारा साथ में बब्बन व उनके दूसरे बेटे अभिषेक को भी चोटें आईं। सभी को अस्पताल ले जाया गया। वहीं, उनके नौकर ने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने सुबह आने को बोला।

दूसरी तरफ बिजली विभाग की तरफ से ऋतिक के खिलाफ तहरीर दी गई। इस पर पुलिस उनके घर दबिश देने लगी। कुछ देर बाद अस्पताल से ऋतिक को घर ले जाया गया लेकिन, तड़के उसकी फिर तबीयत बिगड़ी। उसको लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने रात को कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि तहरीर मिलने की बात से ही इनकार करने लगी। डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि मामले की जांच एसीपी कृष्णानगर को सौंपी गई है तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

गांव में तीन दिन से नहीं आ रही थी सप्लाई

वहीं पीड़ित पक्ष ने बंथरा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बंथरा में बब्बन पांडेय अपने परिवार के साथ रहते हैं। यहां प्रॉपर्टी का काम करते हैं। बब्बन ने बताया- गांव में तीन दिन से बिजली सप्लाई नहीं आ रही थी।

बिजली कर्मियों से सप्लाई देने को कहा

रविवार रात करीब 10 बजे सप्लाई आई। लेकिन उनके इलाके में सप्लाई नहीं आई। इसपर बिजली कर्मियों को बुलाया गया। बेटा ऋतिक पांडेय (20) को मौके पर भेजा। ऋतिक मौके पर गया और बिजली कर्मियों से उनकी तरफ की सप्लाई देने के लिए कहा।

सप्लाई को लेकर हुआ विवाद

बब्बन ने बताया- गांव का रिशु सिंह भी अपने दोस्तों से साथ वहीं मौजूद था। बिजली सप्लाई को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद ऋतिक वापस घर आ गया। कुछ देर बाद रिशु अपने दोस्तों के साथ घर पहुंचा और ऋतिक को लाठी और डंडों से मारने लगा।

बिजली विभाग ने भी दी तहरीर

चीख पुकार सुनकर मैं और मेरा दूसरा बेटा अभिषेक कमरे से बाहर आए तो हम पर भी हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बब्बन और अभिषेक को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि बिजली विभाग ने बेटे ऋतिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। इस पर पुलिस उनके घर दबिश देने आ गई, लेकिन रात की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।

बता दें कि एक ओर जहां भीषण गर्मी का दौर जारी है जिसके कारण लोग बेहाल हैं। वहीं दूसरी ओर विद्युत कंपनी द्वारा नगर में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। हालात यह है कि सुबह 6 बजे से ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो जाती है। जो दिन भर जारी रहती है। दिन में लाइट की कटौती से जहां नागरिक परेशान हैं वहीं शाम होते ही नगर में अंधेरा छा जाता है। रात के समय में भी लाइट की कटौती से नागरिकों की नींद हराम हो रही है। बिजली कटौती के चलते घरों एवं दुकानों केकूलर, पंखे, फ्रिज, एसी भी महज शो पीस बने हुए हैं। मच्छरों के प्रकोप से लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी व्यवस्था सुधार में रूचि नहीं ले रहे हैं। वहीं बार-बार बिजली गुल होने से नल-जल योजना प्रभावित हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button