Lucknow Murder: लखनऊ में चंदा न देने पर चचेरे भाई की हत्या
होलिका दहन के लिए 1000 रुपए मांग रहे थे, मना करने पर पीटने से गई जान

लखनऊ। (Lucknow Murder) लखनऊ के विकास नगर इलाके में चंदे के पैसे के लिए युवक ने दोस्त के साथ मिलकर चचेरे भाई की पिटाई कर दी थी। बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी को भी मारा था। बाद में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी। आरोपी चंदे में 1000 रुपए मांग रहे थे। मना करने पर कहासुनी शुरू हुई, जिसका परिणाम युवक हरीश की मौत के रूप में सामने आया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। (Lucknow Murder)
(Lucknow Murder) भाई का शव देखकर चीखने लगी बहनें
गुरुवार को करीब 3 बजे हरीश का शव घर लाया गया। शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुला हाल हो गया। होली में घर आई बहनें बस यही चिल्ला रही थीं कि पहले बड़ा भाई छीन लिया अब छोटा चला गया। होली किसके साथ खेलेंगे। भाई सबको घर बुलाकर खुद बहुत दूर चला गया।
चचेरे भाई को लेकर बोलने लगी कि इन लोगों को भी जिंदा नहीं छोड़ेंगे। भाई की मौत का बदला लेंगे। चंदे के पैसे न देने पर मार डाला। वो अपने परिवार के लिए कमाता था। अब उसके परिवार का क्या होगा।
बेहोश हुआ तो भाग गए आरोपी
विकास नगर के हरीश उर्फ हरिश्चंद्र कश्यप (38) पुत्र शंकर लाल फल का ठेला लगाता था। बुधवार को चचेरा भाई पुनीत और उसका दोस्त चांद बाबू मोहल्ले में होलिका का चंदा इकट्ठा कर रहे थे। दोपहर 12 बजे ठाकुर नाम के व्यक्ति ने हरीश को बुलाया। वहां पुनीत और चांद बाबू भी थे। इन लोगों ने एक हजार रुपए चंदा मांगा।
चंदा मांगने पर हुआ विवाद
एक हजार रुपए देने से हरीश ने मना कर दिया। इस पर पुनीत और चांद बाबू गाली-गलौज करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। पुनीत ने अपने दोस्त चांद बाबू के साथ हरीश की बुरी तरह पिटाई कर दी। हरीश मौके पर ही बेसुध होकर गिर गया। बीचबचाव करने आई पत्नी पूनम को भी पीट दिया। इसके बाद दोनों बेसुध हालत में छोड़कर भाग गए।
सिर में लग गई थी गंभीर चोट
हरीश को परिवार वाले घर लेकर आ गए। उसके सिर में अंदरूनी गंभीर चोट लग थी। जिसके चलते अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई। तभी परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए।
आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने कहा- दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसीपी गाजीपुर अनिद्यविक्रम सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर दोनों आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
अपने काम से मतलब रखता था हरीश
घर में शोक व्यक्त करने पहुंचे लोगों के मुंह से बस एक बात निकल रही थी। बहुत अच्छे स्वभाव का था। किसी से कोई मतलब नहीं रखता था। बस मोहल्ले से गुजरते हुए सबसे नमस्ते करता और अपनी दुकान चला जाता। आज तक किसी से गाली गलौज नहीं किया।
लेकिन उसके परिवार ने ही जान ले ली। जिसकी जितनी कमाई होगी उतना ही चंदा देगा। एक हजार मांगने का क्या मतलब था। अगर नहीं दिया तो जान लेने की क्या जरूरत थी।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पुनीत को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी चांद बाबू अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।