उत्तर प्रदेशक्राइम

Lucknow Fire: लखनऊ के फैजुल्लागंज में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग

मौर्य मार्केट स्थित रद्दी के गोदाम में आग लगने से मचा हड़कंप

लखनऊ। (Lucknow Fire) राजधानी के फैजुल्लागंज क्षेत्र के मौर्या मार्केट स्थित एक रद्दी पेपर गत्ते के गोदाम में अचानक आग लग गई, इससे पहले कि इसकी भनक किसी को हो पाती आग की लपटों ने पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया। देखते-देखते गोदाम परिसर पूरी तरह जलकर खाक हो गया औैर परिसर में खड़े तीन डाला भी आग की लपटों में जलकर कबाड़ हो गये। (Lucknow Fire) पीड़ितजनों की माने तो इस आगजनी की घटना में उनका तकरीब 60 से 70 लाख की आर्थिक क्षति हुई है। वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय क्षेत्र के लेखपाल ने भी जानकारी मिलने पर घटनास्थल का पूरा मुआयना किया और अब आगे रिपोर्ट बनाकर वो संबंधित प्रशासन को सौपेंगे। (Lucknow Fire)

(Lucknow Fire) दो घण्टे बाद पहुंची दमकल की गाड़ियां

पीड़ित व्यापारी चंद्रभान गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर रात तकरीबन 11:30 बजे उन लोगों को सूचना मिली कि उनके फैजुल्लागंज मौर्या मार्केट में संकटमोचन मंदिर के निकट स्थित रद्दी गत्ते के गोदाम में आग लग गई है जिसके बाद वो अपने परिजनों के साथ वहां भागे-भागे पहुंचे। आगे बताया कि कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरे गोदाम को घेर लिया और ऐसे में वो लोग उसे बुझाने के लिये तमाम प्रयास करना चाहे मगर सफल नहीं हो सके। उनके अनुसार फायर टीम को तुरंत ही सूचना दी गई, जिस पर अग्निशमन दल की गाड़ियां करीब दो घंटे बाद वहां पहुंची और जिस चक्कर में आग की लपटें और उठ पड़ीं। वहीं इस पर जब हजरतगंज के फायर स्टेशन बात की गई तो वहां यही बताया गया कि जो भी सूचना मिली थी उसके तहत आग बुझाने को गाड़ियां पहुंची होंगी।

पीड़ित व्यापारी ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि कोरोनाकाल के बाद किसी तरह अपनी जमा पूंजी लगाकर उन्होंने अपने दो बेटों के साथ इस गोदाम को शुरू करते हुए कारोबार शुरू किया था, मगर आगजनी की इस घटना ने तो उनकी अब कमर ही तोड़ दी। वहीं वहां पर अगले दिन मंगलवार देर शाम तक आगजनी स्थल से धुंआ निकल रहा था जबकि गोदाम में काम कर रहे तकरीबन एक दर्जन मजदूरों व उनके परिजन अब यही सोच रहे थे कि यह काम खत्म होने से अब उन लोगों की रोजी रोटी कैसे चलेगी।

पीड़ितजनों का कहना रहा कि उनके गोदाम परिसर में पहले से चार फायर सेफ्टी यंत्र रखे थे और वहां पर बोरिंग की भी व्यवस्था थी, मगर जब तक वो लोग घटनास्थल पहुंंचे और उतने में देखते ही देखते रद्दी पेपर गत्ते का गोदाम जलकर राख हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा उप्र के प्रांतीय अध्यक्ष जगप्रसाद गुप्ता ने कहा कि पीड़ित कारोबारी उनके वैश्य समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि हैं, और जो ये अनचाही घटना हुई है ऐसे में पूरा हमार समुदाय उनके साथ खड़ा है। वहीं चंद्रभान गुप्ता ने शासन-प्रशासन सहित सीएम योगी से अपील की है कि उनका यह गोदाम रजिस्टर्ड था, तो ऐसे में उन्हें सरकार की तरफ से उचित मुआवजा व मदद मिले ताकि वो और उनके दो युवा उद्यमी बेटे फिर से अपना कारोबार खड़ा कर सके और जिस पर निर्भर एक दर्जन मजदूरों का भी जीविकोपार्जन चल सके।

मौके पर देर रात से ही डटे पीड़ित व्यापारी के साले और कमलापुरी वैश्य महासभा लखनऊ नगर के युवा अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि आग की लपटें क्षण भर में इतनी तेज उठ पड़ीं कि वहां आसपास कोई खड़ा भी नहीं हो सकता था और पड़ोसी के घर के बाहर लगी टाइल्स भी अत्यधिक गर्मी से चिटक गई। वहीं इस पूरे प्रकरण पर स्थानीय विधायक डॉ. नीरज बोरा का कहना रहा कि जो भी हुआ वो बहुत दुखदायी रहा और उनकी पूरी संवेदना पीड़ित व्यापारी के साथ है और वो अपने स्तर से हरसंभव पीड़ितजनों की मदद करेंगे। (Lucknow Fire)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button