Lucknow Fire: लखनऊ की इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में आग लगी
पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
लखनऊ। (Lucknow Fire) राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद थाना क्षेत्र के लाटूश रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में गुरुवार की सुबह करीब दस बजे आग लगने से हड़कंप मच गया। धुएं का गुबार उठता देख लोगों ने चीख पुकार मचानी शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। इलेक्ट्रॉनिक गोदाम के चारों तरफ दुकानें होने से आग बुझाने में काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ा। बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगने की वजह से हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से आग बुझाई गई। दीवार काटकर पानी की बौछारें गोदाम के भीतर पहुंचाई गई। दमकल की करीब 18 गाड़ियों ने करीब 8 घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बताया जा रहा है कि गोदाम में तीसरी बार आग लगी है। (Lucknow Fire)
(Lucknow Fire) कारोबारी समेत छह फंसे
अमीनाबाद स्थित लाटूश रोड पर चार मंजिला इमारत और बिजली के गोदाम में बृहस्पतिवार सुबह आग लगी गई। इमारत में फंसे शोरूम कारोबारी समेत सात लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। मौके पर 18 गाड़ी के साथ पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गये। इमारत में मौजूद कारोबरी संजय, पत्नी नेहा और बहन इला समेत सात लोग फंस गए। आननफानन सबने भाग कर जान बचाई। लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी गाड़ियों से आग बुझाने में लग गये। देखते ही देखते आग पूरी इमारत में फैल गई। दमकल आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। कोरोना काल में भी इस इमारत में आग लगी थी तब संजय जायसवाल के पिता की दम घुटने से मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें- कोलाघाट पुल पर नहीं चल सकेंगे बड़े वाहन
One Comment