Lucknow Dussehra Live: लखनऊ रामलीला ऐशबाग में सबसे बड़ा रावण जलेगा
आलमबाग, राजाजीपुरम, सीतापुर रोड पर रावण दहन का होगा आयोजन।
लखनऊ। (Lucknow Dussehra Live) राजधानी लखनऊ में दशहरा का पर्व हर साल की तरह इस बार भी बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर के विभिन्न हिस्सों में दशहरा मेले का आयोजन हो रहा है, जिसमें रावण दहन मुख्य आकर्षण रहेगा। ऐशबाग रामलीला मैदान में सबसे बड़े आयोजन की तैयारी है, जहां 60 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। (Lucknow Dussehra Live)
(Lucknow Dussehra Live) ऐशबाग ग्राउंड में 60 फीट के रावण का दहन
दशहरे के मौके पर लखनऊ के ऐशबाग ग्राउंड में 60 फीट ऊंचे विशालकाय रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। दशहरा उत्सव के इस खास मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा समेत कई प्रमुख व्यक्ति इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। रावण दहन से पहले रामलीला मंचन का आयोजन होगा, जिसमें भगवान श्रीराम द्वारा रावण का वध किया जाएगा। यह आयोजन शाम 8:30 बजे शुरू होगा और रावण पर विजय के साथ जश्न मनाया जाएगा।
पुतला निर्माण: रावण का पुतला बांस, कपड़े, और रंगीन कागज से तैयार किया गया है। इसे सजाने के लिए विशेष रूप से आकर्षक डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है, ताकि यह दूर से भव्य दिखे।
सुरक्षा इंतजाम: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दमकल विभाग की टीमों को मौके पर तैनात किया गया है, ताकि आग लगने की किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस बल और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की गई है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
बैरिकेडिंग और मार्ग: मैदान के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है और वीआईपी मेहमानों तथा आम जनता के लिए अलग-अलग मार्ग तैयार किए गए हैं।
आतिशबाजी: रावण दहन के बाद आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा।
रामलीला मंचन: रावण दहन से पहले रामलीला का मंचन किया जाएगा, जिसमें भगवान श्रीराम द्वारा रावण का वध दिखाया जाएगा।
विशेष मेहमान: इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा जैसे प्रमुख व्यक्ति भी शामिल होंगे।
लखनऊ में अन्य जगह दशहरा कहां होगा आयोजित पढ़िए
आलमबाग रामलीला मैदान: यह भी लखनऊ का एक प्रमुख दशहरा मेला स्थल है, जहां रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाता है। पारंपरिक रामलीला का मंचन भी किया। आयोजक आलमबाग रामलीला समिति है।
राजाजीपुरम दशहरा मेला: यह मेला स्थानीय स्तर पर बेहद लोकप्रिय है। रावण दहन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है। समय: शाम 6:30 बजे से है।आयोजक राजाजीपुरम दशहरा मेला समिति है।
सीतापुर रोड योजना, सेक्टर-A: यहां रामलीला के मंचन के साथ-साथ रावण वध, कुंभकरण वध, और मेघनाद वध का आयोजन होता है। अंतिम दिन राम राज्याभिषेक का दृश्य प्रस्तुत किया जाता है। समय शाम 6:00 बजे से है। आयोजक, रामलीला समिति, सीतापुर रोड है।