क्राइमलखनऊ

Lucknow Car Accident: बेकाबू कार ने आइसक्रीम विक्रेता को रौंदा, मौत

पुलिस ने कार के नंबर के आधार युवक और युवतियों को हिरासत में ले लिया है।

लखनऊ। (Lucknow Car Accident) 1090 चौराहे के पास मंगलवार देर रात एक बेकाबू कार ने आइसक्रीम विक्रेता को रौंदते हुए ई-रिक्शा चालक को टक्कर मार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में आइसक्रीम विक्रेता की मौत हो गई। चालक की हालत गंभीर है। जियामऊ निवासी राजेंद्र यादव (32) मंगलवार रात को 1090 चौराहा के पास आइसक्रीम बेच रहे थे। रात करीब दो बजे एक तेज रफ्तार कार ने आइसक्रीम काउंटर में टक्कर मारी और राजेंद्र को रौंद दिया। पास में खडे ई-रिक्शा चालक पंकज भी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बेकाबू कार के फ्रंट के एयरबैग खुल गए। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार में दो युवक और दो युवतियां थीं। हादसे के बाद कार सवार सभी युवक और युवतियां मौके से भाग निकले। कार से पुलिस को शराब की बोतले भी बरामद हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नशे की हालत में कार सवार ने टक्कर मारी थी। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर युवक और युवतियों को हिरासत में ले लिया है। (Lucknow Car Accident)

(Lucknow Car Accident) कार में मिली शराब की बोतलें

टक्कर इतनी तेज थी कि कार के फ्रंट के एयरबैग खुल गए। लोगों के मुताबिक कार में दो युवक और दो युवतिया थीं। हादसे के बाद वह वहां से भाग निकले। कार नंबर के आधार पर पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है। कार में शराब की बोतलें मिली हैं। आशंका है कि कार सवार नशे में थे। एसीपी हजरतगंज अरविन्द वर्मा ने बताया केस दर्ज किया गया है। कार चालक की तलाश की जा रही है।

कार का बीमा खत्म हो चुका
कार की रफ्तार का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ब्रेक लगने के बाद भी कार कैंसर अस्पताल के पास तक पहुंच गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एयरबैग खुलने से कार ड्राइवर और उसमें बैठे लोगों की जान बच गई। कार में दो युवक और दो युवतियां थीं, जो नशे में थे। पुलिस मौके पर पहुंचती, इससे पहले ही ये सभी फरार हो गए। एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा ने बताया कि राजेंद्र के पिता रामरूप यादव की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि कार राज मोहन अवधिया के नाम पर है। कार का बीमा खत्म हो चुका है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, आइसक्रीम वेंडर जेपी यादव ने बताया कि दो वर्ष पहले राजेंद्र यहां आए थे।

बैरियर सिस्टम भी हुआ खत्म
जी-20 रोड पर रफ्तार की वजह से सीनियर पुलिस अधिकारी के बेटे की मौत हुई थी। उसके बाद कमिश्नरेट पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगाकर रफ्तार पर ब्रेक लगाने का प्रयास किया था, लेकिन यह योजना भी ठंडे बस्ते में चली गई है।

ये भी पढ़ें- रेलवे फाटक तोड़कर प्रेमिका और पति पर चढ़ा दिया डाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button