क्राइमलखनऊ

Lucknow Accident News: रेलवे फाटक तोड़कर प्रेमिका और पति पर चढ़ा दिया डाला

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

लखनऊ। (Lucknow Accident News) रहीमाबाद में डाला ड्राइवर ने सोमवार रात रेलवे फाटक खुलने के इंतजार में रुकी कार सवार पूर्व प्रेमिका को पति समेत कुचलकर मारने की कोशिश की। आरोपी रेल फाटक तोड़ते हुए पूर्व प्रेमिका की कार को डाले में फंसाकर करीब 100 मीटर घसीट ले गया। हादसे में कार सवार दंपति के अलावा सड़क पर खड़े बाइक सवार पुलिसकर्मी समेत आठ लोग घायल हो गए। चीख पुकार मचने पर ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और आरोपी डाला ड्राइवर को पकड़ कर पीटते हुए पुलिस को सूचना दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। (Lucknow Accident News)

(Lucknow Accident News) फाटक खुलने का इंतजार कर रहा था प्रेमी

रहीमाबाद के जुगराजगंज निवासी महेंद्र सिंह पत्नी सोनी सिंह, साले मोनू के साथ घर लौट रहे थे। रात करीब नौ बजे वह रहीमाबाद माल रोड स्थित रेलवे फाटक पर रुके थे। वह फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे, तभी पीछे से ससपन निवासी विनय द्विवेदी ने बेकाबू रफ्तार में डाले से महेंद्र की कार में ठोकर मार दी। टक्कर मारते हुए उसने डाले की रफ्तार बढ़ा दी और दोनों रेल फाटक तोड़ते हुए करीब 100 मीटर तक कार ढकेलता हुआ चला गया। इस दौरान कार के आगे खड़े बाइक सवार सिपाही शिवम सिंह, दिनेश कुमार, पत्नी रूपरानी, बेटी प्रिंसी और स्तुति चोटिल हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सिपाही शिवम के मुताबिक ड्राइवर ने जानबूझ कर कार में टक्कर मारी। उसका इरादा कार सवारों की हत्या करने का था। इंस्पेक्टर अनुभव सिंह ने बताया कि बाइक सवार दिनेश और पत्नी रूपरानी की हालत नाजुक है।

खुद को मार चुका है गोली
पुलिस के मुताबिक सोनी की शादी से नाराज विनय ने एक नवंबर 2023 को सोनी के पति महेंद्र को फंसाने के लिए खुद के हाथ में गोली मार ली थी। इसमें विनय के भाई अरविंद द्विवेदी ने रहीमाबाद थाने में महेंद्र राणा, उन्नाव के औरास निवासी विकास यादव पर केस दर्ज कराया था। छानबीन में सामने आया था कि महेंद्र को फंसाने के लिए उसने खुद को गोली मारी थी।

क्रासिंग पर भगदड़ मची
रेलवे फाटक टूटने की आवाज और घायलों की चीख सुनकर ग्रामीण मदद को दौड़ पड़े। गेटमैन ने पुलिस को सूचना दी। भीड़ जुटने पर डाला ड्राइवर विनय द्विवेदी ने भागने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने घेर कर दबोच लिया। भीड़ ने विनय को जमकर पीटा। रहीमाबाद पुलिस पहुंच गई, जिसने उसे ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया।

ये भी पढ़ें- लखनऊ- शाहजहांपुर रूट पर ओएचई टूटने से ट्रेनों में फंसे रहे सैकड़ों यात्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button