उत्तर प्रदेशक्राइम

Kanpur News: कानपुर में कैटरीना गिरफ्तार, नौशाद को ‘जाह्नवी’ और शिवाकांत को बनाया ‘खुशबू’

कानपुर में ऑपरेशन कर किन्नर बनाने का काम किया जाता हैं.

कानपुर। (Kanpur News) यूपी के बांदा में पैसों का लालच देकर जबरन लिंग परिवर्तन कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ितों का आरोप है कि किन्नर संगठन के लोग नवयुवकों को पैसे और घुमाने-फिराने के बहाने जबरन किन्नर बना देते हैं. इतना ही नहीं, आरोप है कि मना या विरोध करने पर पूरे कपड़े उतारकर जमकर बेरहमी से पिटाई करते हैं. अब तक करीब आधे दर्जन से ज्यादा लोग इन लोगों का शिकार हो गए हैं. कानपुर में ऑपरेशन कर किन्नर बनाने का काम किया जाता हैं. (Kanpur News)

(Kanpur News) पीड़ितों ने एसपी कार्यालय में की शिकायत

पीड़ितों और उनके परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में अलग-अलग पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने चार केस दर्ज किए हैं. पुलिस ने मुख्य आरोपी कैटरीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, यह लड़ाई वर्चस्व की जंग को लेकर भी बताई गई है.

दरअसल, जिले की अतर्रा कोतवाली के कई लोग शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे. आरोप लगाया कि लोगों को पैसे का लालच और दबाव डालकर जबरन किन्नर बनाया जा रहा है. न बनने पर मारपीट और प्रताड़ित की जाती है. मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है. यह वीडियो कब का है? इसकी जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन वीडियो में किन्नर एक युवक को पूरे कपड़े उतारकर बुरी तरह मारता दिखाई दे रहा है.

नौशाद से ‘जाह्नवी’ और शिवाकांत से ‘खुशबू’ बने किन्नर का कहना है कि आरोपी हमें अच्छा खाना खिलाने और घुमाने के लिए ले जाते थे. फिर किन्नर बनने का दबाव डालते थे. पिछले कई सालों से हम शिकायत के लिए परेशान हैं, लेकिन ये लोग हमें चोरी या अन्य इल्जाम में फंसवाने की धमकी देते हैं. दोनों पक्षों ने पुलिस ऑफिस में लिखित शिकायत की है.

पीड़ितों ने यह भी बताया कि ये लोग गरीब और कमजोर युवकों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाते हैं और कानपुर के अस्पताल में ऑपरेशन करवाकर किन्नर बना देते हैं. आरोपियों ने हमें भी झांसे में लेकर किन्नर बना दिया. कहते थे कि हम तुम्हारे परिवार का पूरा खर्च उठाएंगे. किन्नर बनने से तुम्हारे घर में बहुत पैसा हो जाएगा.

वहीं, एक लड़का ऑपरेशन के बाद होश आने पर अस्पताल के बेड से भाग आया. कथित तौर पर आरोपी उसे भी किन्नर बना रहे थे, इसलिए पुलिस से यही मांग करते हैं कि आगे ये लोग किसी और की जिंदगी खराब न करें. हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग अलग किया. पुलिस ने शिकायत पत्र के आधार पर आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है और मुख्य आरोपी कैटरीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वहीं, दूसरे पक्ष के किन्नरों ने लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताकर यह पूरी लड़ाई पैसों की बताई. साथ ही यह भी कहा कि ये लोग पूरे समाज को बदनाम कर रहे हैं. ऐसा कही भी मामला नही है.

कोतवाली के पुलिस अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि यह संज्ञान में आया है कि किन्नरों ने शिकायतकर्ताओं को जबरन किन्नर बना दिया. इस संबंध में केस दर्ज किया गया था. मुख्य आरोपी धीरू उर्फ कैटरीना को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button