उत्तर प्रदेशक्राइम

Kannauj News: किशोरी की मौत पर नर्सिंग होम में तोड़फोड़

आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ कर दी। मामला बढ़ने पर चिकित्सक और कर्मचारी मौके से भाग निकले।

कन्नौज। (Kannauj News) उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में बुखार पीड़ित किशोरी की नर्सिंग होम में मौत होने पर स्वजन ने चिकित्सकों पर गलत उपचार का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ कर दी। मामला बढ़ने पर चिकित्सक और कर्मचारी मौके से भाग निकले। इसके बाद स्वजन ने हाईवे पर शव रखकर जाम लगाया दिया। जाम खुलवाने को लेकर आक्रोशित लोगों से पुलिस की झड़प भी हुई। (Kannauj News)

(Kannauj News) क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली छिबरामऊ के मुहल्ला बुद्धूकूंचा निवासी राजेश गुप्ता की 16 वर्षीय बेटी रुचि गुप्ता को रविवार सुबह बुखार आ गया। हालत बिगड़ने पर स्वजन ने कस्बा में गाजियाबाद-कानपुर हाईवे पर स्थित श्रीकृष्णा हास्पिटल एंड मेडिकल के नाम से संचालित नर्सिंग होम में दोपहर दो बजे भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया।

शाम करीब छह बजे रुचि की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया। इससे स्वजन रुचि को लेकर निकले ही थे कि नर्सिंग होम के पास उसने दम तोड़ दिया। रुचि की मौत होते ही परिवार के लोगों ने चिकित्सकों पर गलत उपचार का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी।

मौके से भागे डॉक्टर और कर्मचारी
मामला बढ़ता देखकर नर्सिंग होम के चिकित्सक और कर्मचारी भर्ती अन्य मरीजों को छोड़कर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अवस्थी पहुंच गए। इस दौरान परिवार के लोगों ने रुचि का शव गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड हाईवे पर रखकर कानपुर जाने वाले लेन पर जाम लगा दिया।

इससे करीब सात किलोमीटर तक जमा लग गया। मौके पर विशुनगढ़, गुरसहायगंज और तालग्राम थाना पुलिस पहुंच गई।

दिवंगत किशोरी की ताई ममता गुप्ता ने बताया कि रुचि को बुखार आया था। उपचार से आराम हो गया था, इसके बाद भी चिकित्सक इंजेक्शन लगाते रहे। इससे गलत उपचार से उसकी मौत हो गई। इस दौरान पुलिस ने जब शव उठाने का प्रयास किया, तो परिवार के लोगों से नोकझोंक होने लगी। स्वजन ने डीएम और एसपी के मौके पर पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़ गए।

वहीं नर्सिंग होम संचालक डा. वैभव दुबे ने बताया कि बुखार से किशोरी की हालत गंभीर थी। इससे रेफर कर किया गया था। रास्ते में हायर सेंटर पहुंचने से पहुंचने किशोरी ने दम तोड़ दिया। परिवार के लोग गलत उपचार का झूठा आरोप लगा रहे हैं।

एसपी विनोद कुमार ने बताया कि अगर तहरीर मिलती है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डा. स्वदेश गुप्ता ने बताया कि किशोरी की मौत होने की जानकारी मिलने पर छिबरामऊ सीएचसी के चिकित्साधिकारी डा. राहुल मिश्रा को मौके पर जांच के लिए भेजा गया। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button