उत्तर प्रदेशलखनऊ

Lucknow Leopard: लखनऊ में शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप

द्वारचार अधूरा छोड़ दूल्हा-दुल्हन को निकालना पड़ा बाहर

लखनऊ। (Lucknow Leopard) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उसे वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक तेंदुआ शादी समारोह में घुस गया। जिस समय तेंदुआ घुसा उसे समय मैरिज लॉन में शादी समारोह चल रहा था। बाघ की दहशत के बीच बुधवार रात बुद्देश्वर के एमएम मैरिज लॉन में घण्टों दहशत मची रही। तेंदुए के आने से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के एक अधिकारी पर भी तेंदुए ने हमला करके उनको घायल कर दिया। (Lucknow Leopard)

(Lucknow Leopard) द्वारचार के समय लॉन में घुसा तेंदुआ

जानकारी के मुताबिक, एमएम लॉन बुधवार को शादी की रौनक से जगमगा रहा था। बरात दरवाजे पर पहुंचने के बाद द्वारचार की शुरुआत हो चुकी थी। पंडितजी ने मंत्र पढ़ने शुरू ही किए थे कि तभी दूसरी मंजिल से दीपक कुमार नीचे कूदे तो लोग उधर दौड़े। उन्होंने बताया कि ऊपर तेंदुआ है। इसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। फोटोग्राफी की स्ट्रीमिंग होने की वजह से पलक झपकते ही पूरे परिसर में यह खबर आग की तरह फैल गई। इसके बाद दूल्हे और दुल्हन समेत बाकी लोगों को लॉन से बाहर निकाला गया।

अधूरे इंतजाम के साथ पहुंचे और चला दी गोली
तेंदुए की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम अधूरे इंतजाम के साथ लॉन पहुंच गई। इस दौरान कर्मियों के सिर पर न तो हेलमेट थे और ना ही बदन पर लाइफ जैकेट। तेंदुए या फिर अन्य किसी जंगली जानवर के रेस्क्यू के दौरान ये उपकरण बेहद जरूरी होते हैं। इसके बावजूद मौके पर पहुंचे एक भी वनकर्मियों के बदन पर हेलमेट या जैकेट नहीं दिखाई दिए। इसके बाद ऊपर जाने के दौरान जब तेंदुए ने हमला किया तो फिर कर्मियों ने गोली चला दी। गोली चलने के वीडियो में यह चर्चा होती भी सुनाई दीकि तेंदुए को गोली लगी है। वन्यजीव को अबोध माना जाता है। भटकर आए तेंदुए को पकड़ने के प्रयास के बजाय सीधे ही उस पर गोली चलाने की नौबत आ गई।

इतनी भीड़ में कैसे आ गया तेंदुआ
एमएम लॉन बुद्देश्वर चौराहे से कुछ ही दूरी पर अवध चौराहे से दुबग्गा लाने वाली मुख्य रिंग रोड पर स्थित है। लॉन के आसपास भी काफी बस्ती है। समारोह में भी तीन सौ से ज्यादा जमा थे। इनके बीच तेंदुआ कब आकर दूसरी मंजिल पर पहुंच गया, किसी को पता नहीं चला। इसको लेकर आसपास के क्षेत्र में भी लोगों में दहशत फैल गई। सभी के बीच यही चर्चा थी कि आखिर इतनी भीड़ के बावजूद तेंदुआ वहां कैसे पहुंच गया।

क्षेत्र से काफी दूर है जंगल
एमएम लॉन क्षेत्र रिहायशी क्षेत्र में यहं से नजदीकी जंगल भी कम से कम 10 किलोमीटर की दूरी पर है। जंगल से बीच में काफी गांव और घनी आबादी पड़ती है। इसके बाद भी तेंदुआ लॉन तक पहुंचा और किसी की निगाह में नहीं आया।

दीपक का हाथ फ्रैक्चर, पैर टूटा
लॉन में भवन की दूसरी मंजिल से कूदने वाले दीपक के हाथ में फ्रैक्चर हो गया और उसका पैर भी टूट गया है। जल्दी से उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रेंजर बोले बाल-बाल बच गए
तेंदुए की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कछौना क्षेत्र के रेंजर विनय कुमार ऊपरी मंजिल पर जा रहे थे। तभी तेंदुए ने हमला किया तो वे सीढ़ियों पर गिर गए। इस बीच तेंदुए ने मलिहाबाद में तैनात दरोगा पर हमला बोलकर उनको घायल भी कर दिया। गोली चलाकर साथियों ने तेंदुए को भगाया। इसके बाद रेंजर बोले कि आज तो बाल-बाल बच गया। हालांकि इसके बाद वे खुद जाल लेकर सीढ़ी लगाकर ऊपर चढ़े और तेंदुए की स्थिति का जायजा लिया। उनकी मदद के लिए अन्य अन्य अधिकारी भी पहुंच गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button