उत्तर प्रदेशक्राइम

Jaunpur News: जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या

तलवार से हमला कर धड़ से अलग की गर्दन... बेटे का कटा सिर गोद में लेकर बिलखती रही मां

जौनपुर। (Jaunpur News) उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हत्या की ऐसी वारदात सामने आई, जिसे जानकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. दरअसल, यहां गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में एक युवक की तलवार से गर्दन काट दी गई. धड़ से अलग बेटे के सिर को मां अपनी गोद में लेकर रोती बिलखती रही. मंजर देख ग्रामीण सिहर उठे. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए. सूचना मिलते प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम, एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है। (Jaunpur News)

(Jaunpur News) इंटर का छात्र था अनुराग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिस युवक की हत्या की गई उसका नाम अनुराग यादव है. वह इंटर का छात्र था और ताइक्वांडो प्लेयर भी था. उसने चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था. अनुराग की हत्या की खबर जैसे ही फैली लोग सड़क पर उतर पर आए.

बताया गया कि कबीरुद्दीनपुर गांव में आज (बुधवार) सुबह अपने घर के बाहर अनुराग यादव ब्रश कर रहा था. इसी दौरान पड़ोस का एक युवक अपने घर से तलवार लेकर आया और अनुराग की गर्दन धड़ से अलग कर दी. घटना को अंजाम देकर वो मौके से फरार हो गया. पुलिस के अनुसार, मृतक के पड़ोसी लालता यादव और उसके लड़के रमेश ने मिलकर अनुराग पर हमला किया था.

40 साल से चल रहा था जमीन का विवाद
घटना के बाबत एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि पड़ोस के ही दो पक्षों में 40 साल से जमीन का विवाद चल रहा है. इसी मामले में युवक की गला काटकर हत्या की गई है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर फोर्स तैनात है.

वहीं, डीएम दिनेश चंद्र ने बताया कि इस घटना को जिसने भी अंजाम दिया है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. 40 साल से दोनों पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा था. मामला सिविल कोर्ट में था. इस बीच जमीन को लेकर हत्या हो गई, जिसकी मजिस्ट्रिटियल जांच कराई जाएगी. जांच एडीएम वित्त एवं राजस्व को सौंप दी गई है. तीन दिन में रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उधर, कबीरुद्दीनपुर गांव के प्रधान ने बताया कि बगल में ही ग्राम समाज की एक जमीन है जिसको लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था. आज सुबह जब अनुराग यादव अपने घर के बाहर ब्रश कर रहा था, तो पड़ोसी तलवार लेकर आया और वार कर उसकी गर्दन को धड़ से अलग कर दिया. हमला करने के बाद वो मौके से फरार हो गया. मृतक अनुराग चार बहनों में अकेला भाई था.

क्या बोले अखिलेश?
जौनपुर की घटना पर अखिलेश यादव मे ‘एक्स’ पर लिखा- “आज की सरकार और अपराध में एक अजीब सा विरोधाभासी संबंध है. एक तरफ दोनों साथ-साथ हैं; तो वहीं दूसरी तरह सरकार जितनी कमजोर और निष्क्रिय होती जा रही है, अपराधी उतने ही ताकतवर और सक्रिय होते जा रहे हैं. यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button