देश

India Australia Match: 14 साल बाद सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया

भारत ने 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को ICC नॉकआउट मैच में हराया, दुबई में लिया अहमदाबाद का बदला

दुबई। (India Australia Match) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार (4 मार्च) को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारतीय टीम का फाइनल में रविवार (9 मार्च) को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच के विजेता से होगा। दूसरा सेमीफाइनल बुधवार (4 मार्च) को लाहौर में होगा। (India Australia Match)

(India Australia Match) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में क्या रहा

ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रन पर आउट। ट्रैविस हेड ने 39 रन बनाए। कूपर कोनोली खाता नहीं खोल पाए। स्टीव स्मिथ 73, मार्नस लाबुशेन 29, जोश इंग्लिस 11, एलेक्स कैरी 61, ग्लेन मैक्सवेल 7, बेन ड्वार्शिस 19, एडम जम्पा 7 और नाथन एलिस 10 रन बनाकर आउट। तनवीर संघा 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए।

भारत के लिए विराट कोहली ने 84, श्रेयस अय्यर 45, केएल राहुल ने नाबाद 42, हार्दिक पंड्या ने 28 और रोहित शर्मा ने 28, शुभमन गिल ने 8 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 2 रन बनाए। नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए। बेन ड्वार्शिस और कूपर कोनोली ने 1-1 विकेट लिए।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। सलामी बल्लेबाद कूपर कॉनली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। ट्रेविस हेड ने धीमी शुरुआत के बाद ताबड़तोड़ बड़े शॉट खेले और जब भारत के लिए खतरा बन रहे थे तो वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें अपनी जाल में फंसाया। हेड 33 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन 36 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन ने स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। जोश इंग्लिस 12 गेंद में 11 रन ही बना सके। स्टीव स्मिथ 96 गेंद में 73 न बनाकर आउट हुए। कप्तान ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। ग्लेन मैक्सवेल सात रन ही बना सके। बेन 29 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। एलेक्स कैरी ने 57 गेंद में 61 रन बनाए। नाथन एलिस ने 10 रन बनाए। हार्दिक ने जंपा को क्लीन बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने 98 गेंद में पांच चौकों की मदद से 84 रन की दमदार पारी खेली। इस प्रदर्शन के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारत ने फाइनल में बनाई जगह
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम पांचवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। टूर्नामेंट का फाइनल दूसरा सेमीफाइनल (अफ्रीका वर्सेस न्यूजीलैंड) जीतने वाले टीम से 9 मार्च को होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button