लखनऊ में दुनिया की अनोखी शादी, ICU में दो बेटियों का निकाह हुआ
मुम्बई से आये दूल्हे, डॉक्टर-नर्स बने बराती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दुनिया की अनोखी शादी हुई। पिता की ख्वाहिश अपने सामने बच्चों का घर बसने का सपना होता है। अस्पताल के आईसीयू में भर्ती ऐसे ही एक गंभीर मरीज की आरजू पूरी करने के लिए शनिवार को एरा मेडिकल कॉलेज में दो बहनों का एक साथ निकाह पढ़ाया गया। एरा विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज में 51 वर्षीय सैयद जुनैद इकबाल 15 दिन से भर्ती हैं। फेफड़े में गंभीर संक्रमण की वजह से उनको अस्पताल से छुट्टी देना संभव नहीं है।
इसी महीने दोनो बेटियों की शादी होनी थी और 22 को मुंबई में दोनो का रिसेप्शन होना था। ऐसे में जुनैद की इच्छा को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने आईसीयू के अंदर ही दूल्हे और मौलवी को बुलाकर पिता के सामने दोनो बेटियों का निकाह पढ़ाया।
15 दिन पहले हुए थे भर्ती
जुनैद के भाई डॉ तारिक साबरी ने बताया कि उन्नाव के मुसंडी शरीफ मजार के पास वे रहते हैं। दोनों बेटियों दरख्शां और तन्वीला की शादी पहले से तय थी। अप्रैल में भाई की तबीयत खराब होने पर 15 दिन पहले उनको भर्ती कराया गया।
इंतजार के बावजूद हालत में सुधार नहीं होने पर उनके सामने बेटी की शादियां करवाने के लिए एरा विवि से गुजारिश की गई। अस्पताल प्रशासन ने हमारी बात मानी और 13 को तन्वीला और 14 जून को दरख्शां का निकाह पढ़ाया गया।
निकाह में शामिल हुए डॉक्टर और नर्स
लखनऊ के दुबग्गा स्थित एरा मेडिकल कॉलेज के ICU में वेंटिलेटर पर चल रहे एक पिता ने अपनी दोनों बेटियों का निकाह अपनी आंखों के सामने ही कराया। दरअसल, शनिवार को सैयद जुनैद इकबाल (51) ने अपनी दोनों बेटी तन्वीला और दरख्शां का निकाह पहले से तय दूल्हों के साथ करा दिया। लोगों ने इस खूबसूरत से पल को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इस निकाह में मौलवी के साथ-साथ अस्पताल के डॉक्टर और नर्स भी शामिल हुए। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पहले से तय थी यह शादी
जानकारी के मुताबिक, सैयद जुनैद इकबाल की दोनों बेटियों की शादी 22 जून को तय थी, लेकिन उससे पहले इकबाल साहब की तबियत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पिछले 15 दिन से उनकी तबियत में सुधार नहीं हुआ। इकबाल साहब पिछले 15 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें इंफ्केशन के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही है। तबियत में सुधार नहीं होता देख सैयद जुनैद इकबाल ने दोनों बेटियों का निकाह अपनी आंखों के सामने होने की इच्छा जाहिर कर दी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन से अनुमति मांगी गई और अनुमति मिल गई।
लोगों को पसंद आया वीडियो
अस्पताल प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद दोनों दूल्हों को अस्पताल बुलाया गया। मौलवी को भी अस्पताल बुलाया गया और फिर सैयद जुनैद इकबाल ने अपनी आंखों के सामने ही ये निकाह होते हुए देखा। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देख कर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।