उत्तर प्रदेशक्राइम

Hathras Crime News: आत्महत्या करने वाले भाई के लिए न्याय मांग रहे होमगार्ड जवान ने भी की खुदकुशी

घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया।

हाथरस। (Hathras Crime News) उत्तर प्रदेश के हाथरस में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर दो भाइयों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सादाबाद पुलिस के रवैये से परेशान बरहन निवासी 40 साल के संजय कुमार ने पहले शनिवार को फांसी लगाकर खुदकुशी की। इसके बाद पुलिस के कार्रवाई नहीं करने और मुकदमा नहीं लिखे जाने पर उसके बड़े भाई और होमगार्ड जवान प्रमोद कुमार ने भी सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया। (Hathras Crime News)

दरअसल हाथरस के रहने वाले लक्ष्मण नाम के शख़्स पर हाथरस की ही नाबालिग अल्पसंख्यक लड़की को अगवा करने का आरोप था। हाथरस पुलिस ने लक्ष्मण की तलाश शुरू की तो पता चला कि वो आगरा में अपने जीजा के यहां है। हाथरस पुलिस ने लक्ष्मण के जीजा संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की और अगले दिन छोड़ दिया।

संजय के घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने उसको थाने ले जाकर प्रताड़ित किया और पैसे मांगे। इसके बाद संजय ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली। इसको लेकर संजय के भाई प्रमोद ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन मुक़दमा दर्ज नहीं हुआ। इससे नाराज़ होकर प्रमोद ने भी आज आत्महत्या कर ली। प्रमोद यूपी पुलिस में होमगार्ड में तैनात थे।

आक्रोशित लोगों ने कहा कि ये बेहद शर्मनाक घटना है। कहीं की घटना को लेकर किसी और तरीके से उन्हें प्रताड़ित किया गया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसका संज्ञान लेकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए। हमारा विरोध प्रदर्शन न्याय होने तक जारी रहेगा।

मामला सामने आने के बाद सादाबाद के थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है और एक एडिशनल एसपी को जांच के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर दो भाइयों ने दे दी जान
हाथरस पुलिस के उत्पीड़न से तंग होकर तीन दिन में बरहन के रुपधनू गांव में दो भाइयों ने एक ही अंदाज में आत्महत्या कर ली। शनिवार को छोटे भाई संजय का गांव के बाहर खेत में पेड़ से शव लटका मिला था।

हाथ में बंधा था सुसाइट नोट
सोमवार शाम को प्रमोद का शव भी गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला। उसके हाथ में सुसाइड नोट धागे से बंधा है। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा दिया। अभी तक शव फंदे से नहीं नीचे नहीं उतरने दिया है।प्रमोद होमगार्ड के जवान थे और खंदौली थाने में ड्यूटी कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button