Hathras Accident News: हाथरस में भीषण सड़क हादसा, आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर रोडवेज बस और मैक्स पिकप की टक्कर में 15 लोगों की मौत
मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है पुलिस मृतकों और घायलों के नाम की जानकारी कर रही है।
हाथरस। (Hathras Accident News) उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में आगरा अलीगढ़ हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है रोडवेज बस और मैक्स पिकप वाहन की टक्कर में करीब 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर चीख पुकार मची हुई थी फिलहाल घायलों का उपचार कराया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है पुलिस मृतकों और घायलों के नाम की जानकारी कर रही है। (Hathras Accident News)
हाथरस के चंदपा के कपूरा चौराहे पर रोडवेज की जनरथ बस ने मैक्स पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में मैक्स और बस में सवाल 15 लोगों की मौत की सूचना मिली है, जबकि 15 से अधिक घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा मौके पर डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल पहुंचे। अधिकारियों ने हादसे के बारे में जानकारी ली। साथ ही गंभीर घायलों को उपचार के लिए अलीगढ़ भेजा।
आगरा के खंदौली के गांव सेमरा निवासी मैक्स में सवार लोग हाथरस के कस्बा सासनी के गांव मुकुंदपुर में गमी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। फिलहाल, पुलिस प्रशासन की ओर से राहत बचत कार्य जारी है।
मुख्यमंत्री योगी ने हादसे पर लिया संज्ञान
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी
एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल और अन्य अधिकारी पहुंचे हैं. घायलों को तुरंत स्थानीय हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि लोडिंग वाहन में करीब 25-30 लोग बैठे थे. सभी लोग सासनी थाना क्षेत्र के मुकुंद खेड़ा से भोज खाकर वापस लौट रहे थे. सभी खंदोली के सैमला गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
बस के अंदर बैठे हुए लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें भी इलाज के लिए भेजा गया है. डीएम आशीष कुमार ने हॉस्पिटल में जाकर घायलों से हाल-चाल भी जाना है. वहीं डॉक्टर्स को उचित स्वस्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।