Hardoi News: हरदोई में उड़ी ‘मिशन शक्ति अभियान’ की धज्जियां, बाग में बेहोश मिली किशोरी
पुलिस ने बलात्कारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हरदोई। (Hardoi News) उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार मिशन शक्ति अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। महिला सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार बहुत सख्त है लेकिन यूपी के हरदोई जनपद में मिशन शक्ति के दावों की पोल उसे वक्त खुल गई जब एक किशोरी बाग में बेहोशी हालत में मिली। दरअसल टड़ियावां थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था का पुरसाहाल तो पहले ही नहीं था, मिशन शक्ति 5.0 के शुरुआती दौर में ही इस इलाके से माइनर बिटिया का दामन मैला किए जाने की खबर आई, जिसने पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन को भी हिला दिया, जो कि इस दिशा में महकमे की विशेष बैठकों के साथ छात्राओं के बीच पहुंच कर उन्हें सुरक्षा के टिप्स दे रहे हैं। मदांध युवक शौच को गई बच्ची को बाग में खींच ले गया और मुंह काला किया। विक्टिम की मां की तहरीर पर केस रजिस्टर हुआ है। अब पुलिस ने बलात्कारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। (Hardoi News)
(Hardoi News) क्या है पूरा घटनाक्रम
गौरतलब है कि शुक्रवार देर शाम टड़ियावां थाने के पास के एक चर्चित गांव के बाग से आई चीख पर गांव वाले दौड़े तो पहुंच कर देखा निजी स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ने वाली 11 बरस की बिटिया को नीम बेहोशी में पाया। सूचना डायल 112 पर गई और पीआरवी मौके पर पहुंची। चूंकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले मिशन शक्ति का फेज 5.0 भी क्रियाशील है, जाहिर है एसपी नीरज जादौन को रात ही मौके पर पहुंचना था।
उनसे पहले फॉरेंसिक मौके पर पहुंच चुकी थी साक्ष्य एकत्र करने। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने विक्टिम के परिजनों से बात कर आरोपित को जल्दी ही जेल भेजने का वायदा किया, जो शनिवार को पूरा हो गया। आरोपित शिवाकांत पुत्र लेखपाल अब जेल में है। दरिंदगी की शिकार बच्ची का सीएचसी में इलाज हो रहा है। विक्टिम तीन भाई बहनों और मां के संग गांव में रहती है। पिता पंजाब में मजूरी करता है। बहरहाल, विवेचना और चार्जशीट में क्या कुछ रहेगा, देखने की बात होगी। फिलहाल यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।