उत्तर प्रदेश

Hardoi News: साहब, मैं जिंदा हूं, कागज और पोर्टल पर जीवित करा दीजिए, यह सुनकर सन्न रह गए डीएम

लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की तलवार लटक रही है।

हरदोई। (Hardoi News) उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में पिहानी ब्लॉक के कर्मचारियों और अधिकारियों की कारस्तानी के चर्चे इन दिनों सुर्खियों में हैं। हरदोई में जिलाधिकारी को जनसुनवाई में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर डीएम हैरान रह गए। दरअसल अपनी समस्या लेकर एक बुजुर्ग डीएम के पास पहुंचा। बुजुर्ग ने डीएम से कहा साहब, मैं जिंदा हूं और पंचायत के जिम्मेदारों ने मृत दर्ज कर दिया है। इससे हमारी पेंशन रुक गई। अन्य बुजुर्गों की पेंशन किस्त जब उनके खातों में पहुंची और हमारी पेंशन नहीं आई तो ऑनलाइन पोर्टल पर दिखवाया। तब पता चला कि पोर्टल पर तो हमें मरा दर्शा दिया गया है। बृहस्पतिवार को नवीन व्यवस्था में कलक्ट्रेट में डीएम जनसुनवाई कर रहे थे। डीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों की कारस्तानी पर सख्त एक्शन लेने के लिए कमेटी बना दी है। 2 दिन में जांच रिपोर्ट आने पर अब लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की तलवार लटक रही है। (Hardoi News)

(Hardoi News) पिहानी BDO ने दिखाया जिंदा व्यक्ति को मृत

शिकायती पत्र और पंजीकरण पर्ची लेकर पहुंचे बुजुर्ग की जब बारी आई तो, उसने एक बारगी ही बोल दिया कि साहब, मैं जिंदा हूं और गांव के जिम्मेदारों ने सत्यापन रिपोर्ट में मृत कर दिया है। वृद्ध से यह वाक्य सुनकर डीएम मंगला प्रसाद भी अवाक रह गए। उन्होंने शिकायती पत्र के साथ ही बुजुर्ग के अन्य कागजातों का स्वयं ही परीक्षण किया। इसमें विकास खंड पिहानी की ग्राम पंचायत राभा के मजरा नारीखेड़ा निवासी हेमराज पुत्र जानुकी को मार्च 2024 तक की पेंशन और पीएम किसान का भुगतान उनकी बैंक पास बुक पर अंकित मिला।

इस पूरे मामले का जब डीएम ने जब समाज कल्याण विभाग से सत्यापन अभिलेखों को तलब कर परीक्षण किया तो पता चला कि पिहानी बीडीओ की ओर से 19 जून 2024 को दी गई रिपोर्ट में हेमराज को मृतक दिखाया गया है। सत्यापन रिपोर्ट में पंचायत सहायक मो. जावेद, प्रधान पार्वती और ग्राम पंचायत अधिकारी के भी हस्ताक्षर मिले। डीएम ने बताया कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट दो दिन में तलब की गई है। जांच के लिए शाहाबाद एसडीएम दीक्षा जोशी की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण अधिकारी को नामित कर समिति गठित की गई है। रिपोर्ट आने पर जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी। मामला जिलाधिकारी तक पहुंचाने के बाद अब अधिकारी और कर्मचारी सन्न हैं कि उन पर कार्यवाही हो जाएगी।

हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जनसुनवाई से जुड़ी कुछ बातें

  • जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ताओं को रसीद दी जाएगी।
  • शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
  • जनसुनवाई के लिए सभी अधिकारियों को कार्यालय समय में अपने कार्यालय में बैठना चाहिए।
  • शिकायतों का ऑनलाइन विवरण गूगल शीट पर दर्ज कराया जाएगा।
  • शिकायतकर्ता को रसीद में जारीकर्ता के हस्ताक्षर और कार्यालय की मुहर भी मिलेगी।जनसुनवाई से जुड़ी कुछ और जानकारी
  • शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कराई जा सकती हैं।
    शिकायत की स्थिति मोबाइल या ई-मेल से पता की जा सकती है।
  • नियत समय तक काम न होने पर अनुस्मारक भेजा जा सकता है।
  • शिकायत के निस्तारण के बाद फ़ीडबैक और सुझाव दिए जा सकते हैं।
  • जनसुनवाई के लिए मोबाइल ऐप भी उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button