Hardoi News: पिहानी नगर पालिका में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार
आउटसोर्सिंग के बहाने उड़ाई जा रहीं नियमो की धज्जियां, जिम्मेदार मौन धारण कर के बैठे

हरदोई। (Hardoi News) हरदोई (पिहानी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही अपने भाषणों में जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार का दावा कर रहे हों लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। सीएम जिन पर भरोसा करते हैं वह जिम्मेदार ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में कोई कोर कसर छोड़ रहे हैं। ताजा मामला हरदोई जनपद का है यहां पिहानी नगर पालिका में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। (Hardoi News)
(Hardoi News) ईओ और बाबुओं पर भ्रष्टाचार का आरोप
जानकारी के मुताबिक, पिहानी नगर पालिका में ईओ और बाबुओं पर निजी लाभ के लिए आउटसोर्सिंग में अपनों को तैनात करके सरकारी धन लूटने का आरोप लग रहा है। आरोप है कि ईओ और बाबुओं ने अपनी-अपनी निजी सम्पत्ति बढ़ाने के लिए नगर के विकास के लिए आए सरकारी धन में लूट घसोट मचा रखी है।
नगर पालिका परिषद पिहानी के ईओ अमित कुमार सिंह और चेयरमैन शाहीन बेगम व उनके प्रतिनिधि सैफ खान मिलकर म्यूनिसिपाॅलिटीज एक्ट 1916 के विधिविरुद्ध गतिविधियाँ विद्यमान कर नगर पालिका परिषद कार्यालय पिहानी में नियमित कर्मचारी परिचालक अशोक कुमार के साले विनय कुमार व बड़े बाबू गोपाल अवस्थी के दो सगे भतीजे अवनीश अवस्थी, वैभव अवस्थी और अधिष्ठान लिपिक संजय कुशवाहा के दो सगे भतीजे विशाल कुशवाहा व आदित्य कुशवाहा और परिचारक अमित कुमार के दो सगे भाई नवीन कुमार व सुमित कुमार और एक सभासद मटरे के बेटे के नामों को बड़ी चतुराई से आउटसोर्सिंग ठेका कर्मी की सूची में दर्ज कराकर पालिका राजस्व का दुरुपयोग कर रहे हैं और इन भाई भतीजों को कार्यालय में बैठाकर अपने-अपने पद के अभिलेखीय कार्य करा रहे हैं जबकि जाँच के दायरे से बचने की वजह से आउटसोर्सिंग कर्मचारी सूची में इनके पदनाम भिन्न-भिन्न रखे गए हैं।
भ्रष्टाचार करने वाले पिहानी नगर पालिका के लोकसेवक लगातार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। सूत्रों की माने तो यह मामला उच्च स्तर पर पहुंच चुका है आउट जल्द ही पिहानी की एक टीम जनहित याचिका लेकर उच्च न्यायालय जाने की तैयारी में जहाँ से नगर पालिका के भ्रष्टाचार, सरकार द्वारा आये राजस्व की विधिवत मांग करेगी। बताया जा रहा है कि यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है सबके संज्ञान में मामला आने के बाद नगर पालिका परिषद पिहानी में खलबली मची हुई है और तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।