Hardoi Bribe News: सवायजपुर में जाति प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल
तहसील आये लोगों का आरोप है कि हर लेखपाल बिना पैसे के कोई काम ही नहीं कर रहा है।
हरदोई। (Hardoi Bribe News) उत्तर प्रदेश सरकार जहां भ्रष्टाचार मुक्त होने का दावा कर रही है वहीं, हर विभाग में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा है। सरकार लगातार रिश्वतखोरों पर नकेल कस रही है लेकिन वह सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला हरदोई जनपद के सवायजपुर तहसील का है यहां तैनात एक लेखपाल द्वारा जाति प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को एसडीएम ने संज्ञान में लेते हुए लेखपाल पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। तहसील आये लोगों का आरोप है कि हर लेखपाल बिना पैसे के कोई काम ही नहीं कर रहा है। (Hardoi Bribe News)
(Hardoi Bribe News) क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार तहसील सवायजपुर की ग्राम सलोनी पोस्ट सराय राघव थाना पाली निवासी आमीन पुत्र धन्ना अपनी पत्नी के मायके की जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सवायजपुर तहसील के पिथनापुर नगरिया गांव के लेखपाल नैमिष नंदन के पास कई दिनों से चक्कर काट रहे थे। लेकिन लेखपाल कोई न कोई बहाना बना कर उन्हें टाल देते थे।
शनिवार को हरपालपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में वह जाति प्रमाण पत्र के लिए नैमिष नंदन हल्का लेखपाल नैमिष नंदन के पास आया तो उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के लिए पांच सौ रुपये की मांग करते हुए कहा कि अभी तुरंत वह उसकी पत्नी के कागज तैयार करके दे देगा। आमीन ने कहा कि वह एक गरीब किसान है उसने 500 रुपये न होने की असमर्थता जतायी तो लेखपाल का पारा गरम हो गया। आखिरकार उसने लेखपाल को 100 रुपये दे दिए तो लेखपाल ने शेष रुपये बाद में देने को कहा।
इसी बीच किसी ने लेखपाल का रुपये लेते हुए वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में लेखपाल रुपये लेकर आमीन को कागज दे रहा है। इस मामले में एसडीएम संजय अग्रहरि ने बताया कि लेखपाल द्वारा रुपये लेते हुए वीडियो वायरल होने का संज्ञान लेते हुए दोषी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और सभी राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे विभाग की छवि खराब हो। वहीं, जनता ने आरोप लगाया कि सरकारी कर्मचारियों का बिना रिश्वत के पेट नहीं भर रहा है उन्हें हराम की खाने की आदत बन गई है।