उत्तर प्रदेश

Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती 2025 पर भव्य तरीके से सजा हनुमत धाम

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी हनुमत धाम पहुंचे उन्होंने तकीयरियों का जायजा लिया।

शाहजहांपुर। (Hanuman Jayanti) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में स्थित हनुमत धाम, हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर भव्य तरीके से सजाया गया है। यहां पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था है और हनुमत धाम वाली खन्नौत नदी में पानी भी छोड़ दिया गया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरीके से पानी तेज गति से बह रहा है और सतरंगी लाइटों से हनुमत धाम भव्य तरीके से सजाया गया है। जिलाधिकारी से लेकर एसपी और इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके का जायजा भी ले रहे थे। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी हनुमत धाम पहुंचे उन्होंने तकीयरियों का जायजा लिया। शुक्रवार को अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया वहीं शनिवार को यहां पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया जहां पर गायक भजन गाएंगे। (Hanuman Jayanti)

(Hanuman Jayanti) जिलाधिकारी ने लिया तैयारियों का जायजा

हनुमत धाम पर हनुमान जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जायजा लिया। उन्होंने वाहन पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति को देखा।

हनुमान जयंती के अवसर पर शुक्रवार को हनुमत धाम परिसर में अखंड रामायण पाठ एवं शनिवार को विशाल भंडारे व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए प्रशासन की ओर से पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। वीवीआईपी वाहन पार्किंग हनुमत धाम गेट नंबर दो के अंदर, वीआईपी पार्किंग गेट नंबर दो की पश्चिम दिशा में, सामान्य पार्किंग गेट नंबर दो की पूर्व दिशा में, नए पुल से पहले दक्षिण दिशा में अर्जुन पहलवान के खाली प्लाट, साईं मैरिज लॉन में कार पार्किंग की गई है। गेट नंबर एक से छाया कुआं जाने वाले रास्ते पर पाकड़ वाली मस्जिद के पास दो पहिया वाहन पार्किंग, बांस मंडी रोड पर पुरानी रेलवे लाइन के पास सामान्य पार्किंग, परी नमकीन के पास सामान्य पार्किंग, धर्मकांटा ट्रांसपोर्ट परिसर में सामान्य पार्किंग होगी।

दोनों दिन रहेगा इन रास्तों पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध
पुत्तूलाल चौराहा से केरूगंज की ओर, केरूगंज से हनुमत धाम की ओर, अंटा चौराहा से केरूगंज की ओर, छाया कुआं से हनुमत धाम की ओर, ग्रीन वैली चौराहा से हनुमत धाम की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। डेयरी संचालकों से अपील की गई है कि निर्धारित रूट से दो दिन भैंस नहीं निकालें। इस दौरान नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, एएसपी सिटी देवेंद्र कुमार, एडीएम प्रशासन संजय पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हनुमत धाम पर हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर 11 व 12 अप्रैल दो दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से श्री रामचरितमानस अखण्ड पाठ से शुभारंभ हुआ। सर्व प्रथम पंडित अनन्तराम ने श्रीगणेश पूजन, नवग्रह पूजन कराया तत्पश्चात श्री रामचरितमानस का पूजन कर हनुमतधाम प्रबन्ध समिति के सदस्यों एवं उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा पाठ आरम्भ हुआ। 12 अप्रैल शनिवार को प्रातः 10 बजे प्रभु श्रीराम का राजतिलक होगा, साथ ही रामचरितमानस अखण्ड पाठ का समापन होगा, तदोपरान्त पूर्णाहुति यज्ञ एवं प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक विशाल भंडारा व प्रसाद वितरण होगा। श्री हनुमत धाम प्रबंध समिति द्वारा सभी को सपरिवार भंडारा व प्रसाद सहित सभी कार्यक्रमों में आमंत्रित किया गया हैं।12 अप्रैल को सायं 6:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसकी प्रस्तुति वृन्दावन से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक राधिकेश एवं कानपुर से पधारेयोगेश तिवारी व उनके संगीतज्ञों द्वारा की जायेगी। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के सानिध्य में होने वाले इस कार्यक्रम में पधारने वाले गणमान्य अतिथियों में राज्य मंत्री लोक निर्माण बृजेश सिंह, पूर्व मंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति, पूर्व मंत्री भारत सरकार सत्यपाल सिंह शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button