शाहजहांपुर के अंबा टाकीज में लगी भीषण आग
आग लगने से 2 घंटे पहले खत्म हुआ था शो, दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू।
शाहजहांपुर। शहीदों की नगरी कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्थित अंबा टाकीज में रविवार की रात भीषण आग लग गई। सिनेमा हाल के परिसर में बैठे गार्ड ने लपटे देखी तो स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल विभाग की 5 की गाड़ियों की मदद से कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान अंबा सिनेमा के बाहर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसको हटाने में पुलिस के पसीने छूट गए। गनीमत रही कि जिस समय आग लगी उससे पहले ही शो खत्म हो चुका था। फिलहाल अभी नुकसान का आकलन नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
शाहजहांपुर में चौक कोतवाली क्षेत्र में अंबा सिनेमा है। एक मात्र अंबा सिनेमा में मूवी देखने वालों की काफी भीड़ रहती है। रविवार की रात शो खत्म होने के बाद अंबा सिनेमा को बंद कर दिया गया था। सभी कर्मचारी छुट्टी करके जा चुके थे। गार्ड परिसर में बैठे थे। तभी अंबा सिनेमा के अंदर से गार्ड ने आग की उठती लपटे देखीं। धीरे-धीरे अंबा सिनेमा के अंदर आग ने विकराल रूप ले लिया। सिनेमा हाल का मुख्य गेट बंद था। इसलिए आग की लपटे बाहर नहीं आ सकी। आग लगने बाद अफरा-तफरी मची रही।
गार्ड ने पुलिस को दी सूचना
उसके बाद गार्ड ने स्थानीय लोगों के साथ पुलिस और अंबा सिनेमा के मालिक को फोन पर आग लगने की सूचना दी। कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। धीरे-धीरे अंबा सिनेमा के अंदर आग फैल गई और अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। अंबा सिनमा के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। परिसर के दोनों गेट को बंद कर दिया गया।
सिनेमा हाल के चौकीदार सोन प्रकाश ने बताया कि शो खत्म हो चुका था। सभी कर्मचारी घर चले गए थे। सिनेमा के अंदर की लाइटें बंद कर दी थी। वह परिसर में आकर बैठ गए थे। तभी उनको सिनेमा के अंदर आग की लपटे निकलते दिखीं। उनको जाकर देखा अंदर भीषण आग लगी थी। उसके बाद उन्होंने सभी को सूचना दी। जिस समय आग लगी उस वक्त उसके अंदर कोई मौजूद नहीं था। अगर ये आग दिन में लगती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
दमकल विभाग की टीम ने काबू पाया
थाना प्रभारी राजीव तोमर ने बताया कि अंबा सिनेमा में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस बल मौके पर पहुंची थी। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।