उत्तर प्रदेशक्राइम

Farrukhabad News: आश्रम में बाबा के साथ रहती थी जवान महिला, कमरे में पहुंची महिला अफसर नजारा देख कर रह गई दंग

पुजारी राघवेन्द्र चतुर्वेदी मैनपुरी के कुकामई कुरावली का रहने वाला था.

फर्रुखाबाद। (Farrukhabad News) उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स राघव चतुर्वेदी पांचाल घाट के आश्रम में साधु बनकर रहता था. उसी आश्रम में उसके साथ एक महिला भी रहती थी. महिला का नाम मुन्नी था. हर रोज वह सुबह-सुबह आरती में शामिल होने मंदिर में पहुंचता था, लेकिन जब एक रोज सुबह वह मंदिर नहीं पहुंचा, तो लोगों को चिंता हुई और जब कुछ साधु-संत, पुजारी राघव चतुर्वेदी को देखने उसके कमरे में पहुंचे तो नजारा देख होश उड़ गए. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. साधु की हालत देख महिला अफसर ने आंखें मूंद ली। (Farrukhabad News)

(Farrukhabad News) कौन है पुजारी राघवेंद्र चतुर्वेदी

बताते चलें, पुजारी राघवेन्द्र चतुर्वेदी मैनपुरी के कुकामई कुरावली का रहने वाला था. उसकी उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है. कुछ साल पहले वह फर्रुखाबाद के पांचाल घाट बंधा स्थित स्वामी रामानन्द सरस्वती के आश्रम में पहुंचा और साधु बनकर रहने लगा. जानकारी के मुताबिक इसी आश्रम में उसके चाचा स्वामी दिव्यानंद भी रहते थे जिनकी बीते साल 28 दिसंबर 2024 को मौत हो गई थी. लेकिन हर कोई हैरान तब रह गया, जब पुजारी राघवेंद्र का शव आश्रम के कमरे में पड़ा मिला. शव की हालत देख पुलिसवालों के भी होश उड़ गए.

सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम डा. विजय अनुरागी नें किया. हालांकि पोस्टमार्टम में मौत के पीछे की वजह नहीं पता चल पाई है. जिसके चलते विसरा सुरक्षित किया गया. बताते चलें, मृतक का एक दांत टूटा था और नाक पर भी चोट मिली, लेकिन यह दोनों ही मौत के कारण नहीं पाए गये. वहीं मृतक महंत राघवेन्द्र के परिजनों नें आरोप लगाया है कि राघवेन्द्र के पास पैसे भी थे, जिसे वह आश्रम में लगाना चाहते थे. घटना के दो दिन पहले से ही उनके आश्रम में रहने वाली एक महिला गायब है.

घटना की सूचना पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय मौके पर पहुंची. सीओ सिटी ने बताया कि पांचाल घाट ऋषि आश्रम में महंत का शव पड़ा मिला. महंत के शव के पास कुछ दवाईयां भी पड़ी मिली है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन उनसे अब तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. जो महिला फरार है, वह कौन थी, ये तो उसके मिलने के बाद पता चलेगा. फिलहाल गायब महिला की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button