Etawah Accident News: इटावा में सड़क हादसा, चार की मौत
आगरा-कानपुर हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार
इटावा। (Etawah Accident News) उत्तर प्रदेश के इटावा में बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतक सभी एक ही परिवार के लोग बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची इकदिल पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। हादसे की वजह चालक को झपकी आना माना जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी भीमसेन पोनियां फोर्स तथा फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार में बुरी तरह फंसे हुए लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया। रॉड और हथौड़े से कार के हिस्सों को अलग किया गया। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। (Etawah Accident News)
मिली जानकारी के अनुसार, इकदिल थाना क्षेत्र में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर पिलखर गांव के पास हादसा हुआ है। हादसे में कार चालक सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक घायल महिला और बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। (Etawah Accident News)
बुधवार सुबह साढ़े छह बजे दिल्ली से हमीरपुर जा रही कार के चालक को झपकी आने से हादसा होने की आशंका जताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत से कार में फंसे चार शवों और घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने शोभारानी प्रजापति,उनके पति शिवनारायण निवासी ऐचन कोतवाली महोबा, रामौतार निवासी परलदार दीमार हमीरपुर व चालक अंशु निवासी सदापुरी मेरठ के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल पूनम पत्नी रामबाबू निवासी रायपुरा खुर्द कोतवाली हमीरपुर और उसकी बेटी बेबी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बुधवार सुबह साढ़े छह बजे दिल्ली से हमीरपुर जा रही कार के चालक को झपकी आने से हादसा होने की आशंका जताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत से कार में फंसे चार शवों और घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने शोभारानी प्रजापति,उनके पति शिवनारायण निवासी ऐचन कोतवाली महोबा, रामौतार निवासी परलदार दीमार हमीरपुर व चालक अंशु निवासी सदापुरी मेरठ के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल पूनम पत्नी रामबाबू निवासी रायपुरा खुर्द कोतवाली हमीरपुर और उसकी बेटी बेबी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इटावा जिला अस्पताल इमरजेंसी विभाग के डॉक्टर श्याम मोहन ने बताया, ‘हाइवे पर एक चारपहिया वाहन और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में एक बच्चा और एक महिला गंभीर रूप से घायल हैं। 4 शव भी अस्पताल लाए गए हैं। 2 घायलों को सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है।’
ये हुए हैं घायल
महोबा कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुरा खुर्द की 32 वर्षीय पूनम पत्नी रामबाबू उसके आठ साल के बेटे जितेंद्र तथा चार साल की बेटी राशि को गंभीरावस्था में भर्ती करके इलाज शुरू किया गया।
ट्रक के ड्राइवर-हेल्पर भागे
ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर हादसा होते ही भाग गए। पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त कार को किनारे कराकर यातायात सामान्य कराया। सूचना पर घायल मृतक दंपती की बेटी पूनम के पति रामबाबू मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि मृतक दंपती के बेटे राम नारायण की तबीयत खराब थी। राम नारायण महोबा अस्पताल में भर्ती है। उसे देखने के लिए रात में ये सभी लोग इस टैक्सी कार को बुक करके दिल्ली राम बिहारी कॉलोनी से चले थे। रास्ते में यहां हादसे के शिकार हो गए।
दरवाजे तोड़कर निकाले शव
इकदिल थाने के पिलखर गांव के पास हुए हादसे में 3 पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि अर्टिगा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दो आदमी और एक महिला का शव सीट के नीचे मिले। दो बच्चे और एक महिला घायल है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।थोड़ी देर में आसपास के लोग जुट गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और कार का दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला।
ये भी पढ़ें- 24 अगस्त 2024 सम्पूर्ण भारत बंद