उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

Elvish Yadav News: यूट्यूबर एल्विश यादव से ईडी कार्यालय में हुई पूछताछ

एल्विश यादव ईडी के सामने पेश होने के लिये लखनऊ स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे।

SUDHIR KUMAR
लखनऊ। एल्विश यादव (Elvish Yadav News) की मुश्किलें खत्म होती नही दिख रहीं हैं। सांपों का जहर बेचने के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यूट्यूबर सिद्धार्थ यादव उर्फ ​​एल्विश यादव को उसके द्वारा आयोजित पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल से जुड़े मनी लांड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए 23 जुलाई को तलब किया। एल्विश यादव ईडी के सामने पेश होने के लिये लखनऊ स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। (Elvish Yadav News)

गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा के गायक राहुल यादव उर्फ ​​राहुल फाजिलपुरिया से इसी सप्ताह ED ने पूछताछ की थी। राहुल के एल्विश यादव से कथित तौर पर संबंध हैं। उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इससे पहले एल्विश के साथी ईश्वर यादव और विनय यादव से भी पूछताछ हो चुकी है। (Elvish Yadav News)

एल्विश यादव पर आरोप लगा था कि वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ सांप का जहर और जिंदा सांप नोएडा व एनसीआर के आसपास के फॉर्म हाउसों, नामचीन होटलों, क्लबों, रिसॉर्ट्स आदि में होने वाली रेव पार्टियों में उपलब्ध कराते हैं। एल्विश यादव ने इन आरोपों को नकार दिया था. लेकिन फिर बाद में पुलिस की जांच में उनकी संलिप्तता की पुष्टि होने पर उसे बीती 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

जानकारी दें कि ED ने एल्विश यादव को एक नोटिस देकर बीते 8 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया था। हालांकि तब उसने विदेश में होने की वजह से कुछ दिनों की मोहलत मांगी । ऐसे में एल्विश को पेश होने के लिए 15 दिन की मोहलत दी गयी है। उसे 23 जुलाई को पेश होने को कहा गया। इसके बाद एल्विश ईडी दफ्तर पहुंचा।

ईडी दफ्तर पहुंचे एल्विश यादव ने कहा कि मुझे जो कहना था मैं पहले कह चुका हूं। जो मुझसे मांगा गया था मैं समिट कर चुका हूं। अब हर उस सवाल को जवाब दूंगा, जो मुझसे पूछा जाएगा। बता दें कि ईडी ने बीते 10 जुलाई को यूट्यूबर को नोटिस जारी कर बुलाया था, लेकिन उन्होंने ईडी से मोहलत मांग ली थी।

यूट्यूबर एल्विश यादव लंबे समय से स्नैक वेनम केस को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्हें पुलिस एक बार गिरफ्तार भी कर चुकी है। अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने एल्विश यादव को 10 जुलाई को नोटिस जारी किया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। मीडिया के सवाल पर एल्विश ने कहा कि मैं बाहर गया हुआ था। यूके में होने की वजह से पेश नहीं हो पाया था। ऐसे में ईडी के दफ्तर में पेश होने के लिये मोहलत मांगी थी। इस पर उन्हें 23 जुलाई तक का समय दिया गया था। एल्विश ने कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं, उसकी कोर्ट में सुनवाई चल रही है। ईडी के अधिकारी जो भी सवाल करेंगे मैं उसका जबाव दूंगा।

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एल्विश के करीबी और हरियाणा के मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिल पुरिया समेत तीन लोगों से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है। एल्विश के खिलाफ पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारियों ने सांपों की तस्करी करने का आरोप लगाया था। उनके खिलाफ नोएडा में केस दर्ज कराया गया था। (Elvish Yadav News)

एल्विश यादव को 17 मार्च को सांपों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें अदालत से जमानत मिल गई थी। बता दें कि 26 साल के यूट्यूबर एल्विश यादव ओटीटी प्लेटफॉर्म रियलिटी शो बिग बॉस 2 का विजेता है। नोएडा पुलिस ने एल्विश के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस समेत वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button