उत्तर प्रदेशक्राइम

Barabanki Accident News: होली पर बाराबंकी में सड़क हादसों में आठ की मौत

ट्रॉली पलटने, मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में गईं जानें, चार गंभीर रूप से घायल

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला में होली के जश्न की खुशियों में आठ घरों में चिराग बुझ गए और खुशियां मातम में बदल गईं। होली के त्योहार के बीच जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर घायल हैं। इसे लेकर जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस तक परिजनों में चीत्कार मची रही। घायलों का इलाज जारी है। इस दौरान हादसे में लहूलुहान होकर अस्पताल पहुंचे करीब 17 लोगों का इलाज किया गया। रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर दयारामपुरवा गांव के पास  आमने-सामने भिड़ंत में दो बाइकों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, दर्दनाक हादसे में चंदौली निवासी गोविंद विश्वकर्मा (30) की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य चार घायल थाना असन्द्रा के मरखापुर निवासी सोनू (32), चिकवनपुरवा निवासी धर्मेंद्र (18), रामसनेहीघाट के बेलहा चौराहा निवासी रंजीत (32) व चंदौली निवासी शिवमगन (28) को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान बेलहा चौराहा निवासी रंजीत व मरखापुर निवासी सोनू की भी मौत हो गई। धर्मेंद्र व शिवमगन की हालत नाजुक है।

रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में भिटरिया-दरियाबाद मार्ग पर रविवार देर शाम गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली बगल से गुजर रही बाइक पर पलट गई। जिसमें गोडि़यन पुरवा मजरे असेना निवासी कुलदीप कुमार निषाद (18) व राकेश निषाद (22) घायल हो गए। दो को सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान कुलदीप की मौत हो गई। जबकि रेफर करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे राकेश ने दम तोड़ दिया। कुलदीप के पिता विजय निषाद गांव के बीडीसी हैं।

उधर, रविवार की शाम कस्बा हैदरगढ़ के मोहल्ला भटखेरा के नकछेद (65) साइकिल से सब्जी लेकर घर वापस लौट रहे थे। सुबेहा रोड पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल हो गए। सीएचसी हैदरगढ़ से लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाते समय एम्बुलेंस में ही कान से तेजी से खून निकला और मौत हो गई। वहीं, रविवार रात साढ़े आठ बजे सफदरगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बघौरा गांव के पास बरियारपुर गांव निवासी बाबूलाल (60) डीजल खरीदने पैदल निकले थे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल हो गए। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। हाईवे पर ही तुलसीपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से प्यारेपुर गांव निवासी शिवकला व इनके बहनोई उमरापुर रामसनेहीघाट निवासी राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, रविवार को मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कस्बा बेलहरा निवासी शकील (35) को कस्बे में ई रिक्शा ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में लखनऊ केजीएमयू भेजा गया। जहां सोमवार को मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button