दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 योग सप्ताह का शुभारंभ
-भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ।
रामपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के क्रम में आयुष विभाग की ओर से किला मैदान रामपुर में आयोजित योग सप्ताह का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पारुल अग्रवाल ने फीता काटकर किया।
आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शहज़ी अरज्जुम ने बुके देकर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पारुल अग्रवाल का स्वागत किया। इसके साथ ही योग शिविर आरंभ हुआ। योग प्रशिक्षक राजीव कुमार और अर्चना गुप्ता द्वारा सभी को योगाभ्यास और प्राणायाम कराए। कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पारुल अग्रवाल ने कहा कि योग प्रतिदिन करना चाहिए, योग से प्रभावित होकर लोग विदेशों में भी लोग अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया था। जिससे आज हमारे देश का विदेश में डंका बज रहा है। महामारी के दौरान योग बहुत कारगर सिद्ध हुआ, जिसका महत्व आज पूरी दुनिया जान चुकी है। आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान जी ने बताया की मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल के आदेश अनुसार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम फिजिकल मैदान के स्थान पर अब किला केंपस रजा लाइब्रेरी के मैदान में होगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से अचल अग्रवाल, डॉक्टर कुलदीप सिंह चौहान, योग प्रशिक्षक राजीव कुमार, अर्चना गुप्ता, आशीष शर्मा वरिष्ठ आशुलिपिक, डीपीएम प्रेम कुमार मौर्य, वीरेंद्र कुमार नाजिम अली, संजय कश्यप एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।