उत्तर प्रदेश

Mirzapur News: मिर्जापुर में सीएम योगी ने छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन बांटे, करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया

सीएम योगी ने विंध्याचल मंदिर में माता रानी के दर्शन भी किये।

मिर्जापुर। (Mirzapur News) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार 23 सितंबर को मिर्जापुर जिले का दौरा किया। यहां उन्होंने विभिन्न वर्गों के लिए कई महत्वपूर्ण सौगातें दीं। इससे पहले रविवार को उनके आगमन को लेकर कमिश्नर, डीएम ने तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा के सम्बंध में कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर दोपहर 12 बजे पहाड़ी ब्लॉक के गोपालपुर गाँव में बने हेलीपैड पर उतरा, जहाँ से उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की। इसके साथ ही सीएम योगी ने माता विंध्यवासिनी के दरबार में दर्शन-पूजन किया और आशीर्वाद लिया इसके बाद वह वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। सीएम योगी ने अपनी जनसभा में विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला भी बोला। (Mirzapur News)

(Mirzapur News) करीब साढ़े तीन घण्टे मिर्जापुर में रहे सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरे में कुल 3 घंटे 35 मिनट मिर्जापुर में रहे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मझवां विधानसभा उपचुनाव था, जिसके लिए उन्होंने एक जनसभा के माध्यम से जनता को संबोधित किया। जनसभा में सीएम योगी ने युवाओं के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया और छात्र-छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन वितरित किये। इसके अलावा, उद्यमियों को ऋण भी प्रदान किया किया, जिससे जिले में आर्थिक विकास को बल मिलेगा।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जनसभा के बाद सीएम योगी ने 1:02 बजे तक जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। 2:30 बजे तक का समय उनके लिए आरक्षित रहा। सीएम योगी ने दोपहर 3:00 बजे विंध्याचल में हेलीपैड पर पहुंचकर माता विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। सीएम 25 मिनट तक माता के दरबार में रहे और 3:35 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था की गई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और एसपी अभिनंदन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी पूरी टीम के साथ तैयारियाँ पूरी कर रखीं थीं।

मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन की घोषणा कर रखी थी। यह व्यवस्था 22 सितंबर सुबह 6 बजे से 23 सितंबर रात 10 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित रहक। 23 सितंबर को सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लालगंज से बरकछा होते हुए पड़री जाने वाले भारी वाहनों को लालगंज टोल प्लाजा, समोगरा बाईपास और अमोई कट मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है।

वाराणसी की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नारायणपुर तिराहा, दुर्गाजी मोड़ चुनार, और डगमगपुर चौराहा से डायवर्ट कर पड़री की ओर जाने से रोका गया। सोनभद्र से राजगढ़ होकर मड़िहान के रास्ते मिर्जापुर आने वाले और सक्तेशगढ़ से दुर्गाजी मोड़ चुनार जाने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया गया। वीवीआईपी आगमन के चलते शहर के कई प्रमुख स्थानों पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया गया था।

यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की थी कि वे अनावश्यक आवागमन से बचें। पेट्रोलियम और गैस से संबंधित गाड़ियों का शहरी क्षेत्र में प्रवेश 23 सितंबर को सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिबंधित रहा। (Mirzapur News)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button