उत्तर प्रदेशक्राइम

Bulandshahr Cylinder Blast: बुलंदशहर में सिलेंडर में विस्फोट से मकान ढहा, पांच लोगों की मौत

बुलडोजर से मलबे में दबे लोगों का किया गया रेस्क्यू

बुलंदशहर। (Bulandshahr Cylinder Blast) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। सिकंदराबाद थाना क्षेत्र की आशापुरी कॉलोनी में सिलेंडर फटने से एक घर की छत भरभराकर गिर पड़ी। हादसे में मलबे में दबकर परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि मलबे में महिलाओं और बच्चों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। (Bulandshahr Cylinder Blast)

(Bulandshahr Cylinder Blast) शाम को हुआ तेज धमाका

बुलंदशहर में सोमवार की शाम एक मकान में सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि पूरा मकान ध्वस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। धमाके की आवाज सुनकर लोग मदद के लिए घटनास्थल की तरफ दौड़कर पहुंचे। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हुई है। महिला और बच्चों समेत कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है।

थाना प्रभारी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। एसपी सिटी, एसडीएम, सीओ और दमकल विभाग भी मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू में जुटा है। जेसीबी की मदद से लिंटर हटाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसा सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में हुआ है।

मोहल्ला आशापुरी निवासी रियाजुद्दीन शटरिंग का काम करता है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब आठ बजे मकान में रखा सिलेंडर अचानक फट गया। सिलेंडर फटने से मकान का लिंटर गिर गया। उस वक्त परिवार में मौजूद महिलाएं और बच्चे लिंटर के नीचे दब गए।

आनन-फानन में मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही मौके पर अफसर पहुंचे। एंबुलेंस और जेसीबी को मौके पर बुलाया गया। इस दौरान मौके पर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। कई लोग मलबे में दबे दिखाई दिए। उन्हें मलबे के नीचे से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया।

एसडीएम रेनू सिंह और सीओ पूर्णिमा सिंह सहित अन्य अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अभिषेक सिंह के अनुसार, पुलिस प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मैं भी मौके पर हूं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मलबे को हटाकर उसमें कोई और तो नहीं है, यह देखा जा रहा है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button