उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

Lucknow News: लखनऊ में डबल मर्डर, मोहनलालगंज में बुजुर्ग माता पिता की हत्या

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा बरामद किया गया है।

लखनऊ। (Lucknow News) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौली गांव में दिल दहला देने वाली घटना घटी। बढ़ई वृतकेतु विश्वकर्मा उर्फ लाला ने पहले पत्नी मोना को मारा पीटा। फिर चारपाई पर लेटे पिता जगदीश (70) व मां शिवप्यारी (68) की हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। हत्या के पीछे पुलिस पारिवारिक कलह व संपत्ति का विवाद मान रही है।एसीपी रजनीश वर्मा के मुताबिक शनिवार रात दस बजे लाला किसी जन्मदिन पार्टी से घर लौटा। किसी बात पर उसने पत्नी मोना को पीटना शुरू कर दिया। (Lucknow News)

(Lucknow News) बेरहमी से की माता-पिता की पिटाई

मोना जान बचाकर कमरे में भागी। इसके बाद आरोपी लाला चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग माता-पिता पर भड़क उठा। दंपती ने बेटे का विरोध किया तो उसने पास रखे हथौड़े से दोनों के सिर व शरीर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। बुजुर्ग माता-पिता और पत्नी ने शोर मचाया तो वह भाग निकला। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने दंपती को सीएचसी पहुंचाया, वहां से दोनों को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा बरामद किया गया है।

आरोपी के पकड़े जाने के बाद हत्या की वजह साफ होगी। लाला का चार साल का बेटा रुद्र है, जो घटना के वक्त कमरे में सो रहा था। छोटा भाई देवदत्त लकडमंडी में रहकर बेकरी में काम करता है।

सीसीटीवी कैमरे में सुनाई दी चीख, भागता दिखा आरोपी आरोपी लाला के घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में मोना, जगदीश और शिवप्यारी की चीख-पुकार सुनाई दी है। कैमरे में आरोपी घर से भागते हुए दिखा है।

बाहरी व्यक्ति को देख भड़का था आरोपी लाला
ग्रामीणों के अनुसार घटना से पहले लाला के घर में गांव का एक व्यक्ति मौजूद था। लाला को उसका घर पर आना-जाना पसंद नहीं था। उक्त व्यक्ति को देखकर वह आगबबूला हो गया। कुछ दिन से तंत्र-मंत्र करने लगा था।

संपत्ति विवाद में उतारा मौत के घाट
सम्पत्ति विवाद में बेटे ने बुजुर्ग दंपति को हथौड़ी से कूच डाला। दोनों खून से लथपथ दर्द से तड़पने लगे। यह देख आरोपित को पत्नी ने रोकने का प्रयास किया तो धक्का देकर भाग गया। बहू ने पुलिस की मदद से सास-ससुर को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां सुबह दोनों की मौत गई। बहू मोनी और पोते के साथ पड़ोसी शशांक तिवारी के घर बर्थडे पार्टी में गए थे। बड़ा बेटा वृतकेत प्लाईवुड फैक्टरी से रात करीब नौ बजे घर लौटता है। उसके लिए खाना पैक करा कर लाए थे। रात करीब 9:30 बजे वृतकेत लौटा और पिता से दस बिस्वा जमीन अपने बेटे के नाम करने के लिए कहने लगा। जगदीश इसके लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने जमीन बेच कर छोटे बेटे देववृत की शादी करने का मन बनाया था। इसको लेकर पिता-पुत्र के बीच बहस होने लगी। छोटे भाई की शादी के लिए सम्पत्ति बेचने की बात सुन कर वृतकेत उग्र हो गया। झगड़ा होते देख शिव प्यारी भी कमरे में पहुंचीं। तभी आरोपित ने हथौड़ी से पिता के सिर पर ताबड़‌तोड़ वार किए। सिर फटने से जगदीश जमीन पर गिर गए। यह देख शिव प्यारी ने शोर मचाया तो वृतकेत ने उनके सिर पर भी हथौड़ी से कई वार कर दिए। सास-ससुर की चीख सुन कर मोनी ने पति को रोकने का प्रयास किया पर वह भाग निकला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button