Bareilly News: बरेली में पुलिस चौकी के सामने ठेकेदार के भाई की गोली मारकर हत्या
इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडेय ने बताया कि आरोपी कुली को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

बरेली। (Bareilly News) बरेली के सेटेलाइट बस अड्डे पर मंगलवार शाम यात्रियों की भीड़ के बीच एक कुली ने अपने काउंटर पर मौजूद पार्सल ठेकेदार व उसके भाई को गोली मार दी। निजी मेडिकल कॉलेज ले जाने पर चिकित्सक ने ठेकेदार के बड़े भाई अनुज पांडेय को मृत घोषित कर दिया। (Bareilly News)
(Bareilly News) घायल भाई का चल रहा इलाज
जबकि, प्रतापगढ़ निवासी ठेकेदार अतुल पांडेय का मालियों की पुलिया के पास निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वारदात के दौरान मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने आरोपी कुली को हिरासत में ले लिया है। बरेली में पार्सल ठेकेदार के भाई की हत्या की अहम वजह रोडवेज बसों में पार्सल लादने और उतारने में कुलियों की मनमानी पर रोक लगने को बताया जा रहा है। बुकिंग का सामान बसों में चढ़ाने-उतारने का काम ठेकेदार के कारिंदों को मिलने से कुलियों की आजीविका प्रभावित हो रही थी। इसको लेकर दोनों पक्षों में बीते दो माह में चार से पांच बार झगड़े हो चुके थे। (Bareilly News)
क्या है पूरा मामला?
रोडवेज बसों में व्यापारी अपना माल कुलियों से रखवाते थे और परिचालक से अनुमानित वजन व आकार के हिसाब से टिकट बनवा लेते थे। इस व्यवस्था में कई बार यात्रियों को नफा-नुकसान खास नहीं होता था पर बसों के स्टाफ से लेकर कुलियों तक को ऊपरी आमदनी का रास्ता खुला रहता था। कई बार यात्री से समझौते के आधार पर माल का टिकट नहीं भी बनाया जाता था या मामूली बना दिया जाता था।
परिवहन निगम ने जब इसके लिए नियमावली तय कर दी। यह काम ठेकेदारों के हवाले कर दिया। प्रतापगढ़ निवासी अतुल पांडेय को बरेली सेटेलाइट स्टैंड का ठेका मिला तो उनके बड़े भाई अनुज पांडेय भी उनके साथ आकर हाथ बंटाने लगे।
कुलियों का काम हो गया था लगभग ठप
रोडवेज बसों में सेटेलाइट से लदने वाले माल के पार्सल की पर्ची स्टैंड परिसर में बने ठेकेदार के काउंटर से कटने लगी। साथ ही ठेकेदार के ही चार मजदूर बसों में लदान की व्यवस्था करने लगे। तब से ही सेटेलाइट बस अड्डे पर पंजीकृत कुलियों का काम लगभग ठप सा हो गया था। नौबत यादव इनका नेता था, इसलिए ठेकेदारों से तकरार में वह हमेशा आगे रहता था। अब मामला हत्या तक जा पहुंचा।
दो फरवरी को हुई थी मारपीट
नौबत यादव के उकसावे पर कुली अक्सर अतुल और अनुज को परेशान कर रहे थे। कहासुनी अक्सर ही हो जाती थी। अतुल ने बताया कि दो फरवरी को कुछ कुलियों ने उन लोगों से मारपीट कर दी। झगड़े में उनके सिर से खून आ गया। उन्होंने बारादरी थाने जाकर तहरीर दी तो पुलिस ने उन्हें भी बैठा लिया और फिर शांतिभंग में चालान कर दिया।
इस झगड़े को लेकर बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय का कहना था कि ठेकेदार के लोगों और कुलियों में झगड़ा हुआ था। इसमें दोनों पक्ष के लोगों को चोट लगी थी। तब दोनों ही ओर से तहरीर दी गई थी। उन्होंने एक पक्ष से बिथरी के धारूपुर ठाकुरान निवासी रिजवान, नन्हे, शाजेब व कामदेव तो दूसरे पक्ष के अतुल पांडेय का शांतिभंगा में चालान कर दिया। दोनों ही पक्षों को मुचलका पाबंद किया गया था।
गौरतलब है कि, प्रतापगढ़ जिले के थाना अंतू के गांव किशुनगंज निवासी पार्सल ठेकेदार अतुल पांडेय ने बताया कि वारदात शाम साढ़े छह बजे हुई। वह उस वक्त सेटेलाइट बस अड्डे पर बने लगेज काउंटर में चारपाई पर सो रहे थे। उनके भाई अनुज पांडेय काउंटर पर बैठे थे।
बिथरी थाने के मेहतरपुर करोड़ गांव निवासी कुली नौबत यादव ने आकर उनके भाई के सीने पर गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर वह जागे तो नौबत ने उनको भी गोली मार दी जो उनके कूल्हे में लगी। इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडेय ने बताया कि आरोपी कुली को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। अतुल की हालत ठीक है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन से गोली निकालने की बात बताई है। एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक ने घटनास्थल का मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड मे भी साक्ष्य जुटाए।