उत्तर प्रदेशक्राइम

Ballia News: बलिया में सपा नेता पर दलित बेटी का अपहरण करने का आरोप, जनता दरबार पहुंचा पीड़ित परिवार

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया है।

बलिया। (Ballia News) उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार गुंडे माफियाओं को मिट्टी में मिलने का काम कर रही है लेकिन स्थानीय स्तर पर छोटभैया नेता गुंडागर्दी की चरम सीमा को पर किए हैं। यह नेता क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन रहे हैं। पुलिस भी इनके आगे नतमस्तक है। ताजा मामला बलिया जनपद का है। यहां एक पीड़ित परिवार ने अपनी बेटी के अपहरण करने का आरोप एक सपा नेता पर लगाया है। पीड़ित परिवार को स्थानीय पुलिस से न्याय नहीं मिला तो वह लखनऊ में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में न्याय मांगने के लिए पहुंचा। यहां मुख्यमंत्री तो पीड़ित को नहीं मिले लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर पीड़ित ने मदद की गुहार लगाई है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया है। (Ballia News)

(Ballia News) डिप्टी सीएम ने दिया न्याय का भरोसा

मामले का पता मीडिया को तब चला जब बलिया से पीड़ित दलित परिवार न्याय की गुहार लगाने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार मे पहुंचा। यहां पीड़ितों की मुलाकात डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से हुई। पीड़ित दलित परिवार ने जिस दबंग सपा नेता पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है, उसे उम्मीद है कि योगी सरकार उन्हें जरूर न्याय दिलाएगी। पीड़ित परिवार का कहना है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भरोसा दिया है कि मामले पर गंभीरता से एक्शन लिया जाएगा। अब देखने वाली बात यह हो गई थी दलित बेटी अपने घर सकुशल कब वापस आएगी और सपा नेता पर पुलिस क्या कार्यवाही करेगी?

ये पूरा मामला बलिया जिले के उभांव इलाके का है। यहां के एक दलित परिवार का आरोप है कि समाजवादी पार्टी का एक बड़ा नेता शंभू आचार्य यादव जो पहले सहकारिता बैंक में चेयरमैन था, उसने बेटी का अपहरण कर लिया है। लड़की के पिता का कहना है कि आरोपी शंभू यादव का भाई अमरनाथ यादव हिस्ट्रीशीटर है। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उसने कुछ समय पहले एक झोपड़ी में ही आग लगा दी थी, बमुश्किल लोगों की जान बची थी। इसमें मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

पिता ने कहा कि आरोपियों ने जिस वक्त बेटी का अपहरण अपनी स्कॉर्पियो कार में किया पूरे मोहल्ले ने यह देखा कि शाम के समय दबंग सपा नेता सबके सामने उसकी बेटी को उठा ले गया। पिता का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन कार्रवाई के नाम पर हीलाहवाली कर रही है। 25 सितंबर से बेटी घर से गायब है। उसका अपहरण हो गया है, लेकिन पुलिस ने अब तक कुछ नहीं किया है। लड़की के पिता, मां और ताऊ रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जनता दरबार में पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। डिप्टी सीएम ने पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि इस मामले में न्याय जरूर होगा।

क्या कहते हैं जिम्मेदार
इस मामले में थानाध्यक्ष विपिन सिंह ने बताया कि शंभू यादव पर युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज है। वहीं उसके भाई अमरनाथ यादव पर झोपड़ी जलाने का केस दर्ज है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुछ नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है। जैसे ही लोकेशन ट्रैस होगी, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button