उत्तर प्रदेशक्राइम

Ballia News: बलिया में अवैध वसूली कर रहे 2 पुलिसवाले और 16 दलाल गिरफ्तार, सीएम योगी ने लिया एक्शन

बिहार बॉर्डर पर पूरी चौकी सस्पेंड; 2 हिरासत में, 5 फरार, सादी वर्दी में ADG ने मारा छापा

बलिया। (Ballia News) बलिया में यूपी-बिहार बॉर्डर पर पुलिसवाले ही अवैध वसूली कर रहे थे। ये पैसे लेकर शराब, मवेशी और बालू लदे ट्रकों को बॉर्डर पार कराते थे। इनपुट के आधार पर ADG वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने STF टीम के साथ सिविल ड्रेस में छापा मारा। (Ballia News)

ADG बुधवार रात 12 बजे पहुंचे। उन्होंने 2 पुलिसकर्मियों सहित 18 लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इनमें 16 दलाल शामिल हैं। 7 पुलिसकर्मियों समेत 23 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष नरही समेत 5 पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। ADG ने तत्काल एक्शन लेते हुए कोरंटाडीह चौकी के सभी 6 पुलिसकर्मियों और थानाध्यक्ष नरही पन्ने लाल को सस्पेंड कर दिया।

इनके खिलाफ वहीं एफआईआर दर्ज हुई, जहां से ड्यूटी करते थे। पूरा मामला भरौली बिहार-यूपी बॉर्डर का है। डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने बताया- इस एंट्री-एग्जिट पाॅइंट से रोजाना रात में 1000 ट्रक गुजरते हैं। पुलिस वाले हर ट्रक से 500 रुपए की वसूली करते थे। हर रोज करीब 5 लाख की वसूली थी। मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ये अपराध के खिलाफ ‘जोरी टॉलरेंस’ का भंडाफोड़ है।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान
बलिया में पुलिस की अवैध वसूली का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम ने एसपी देवरंजन वर्मा और एएसपी दुर्गा तिवारी को हटा दिया है और प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है। इसके अलावा सीओ शुभ सुचित निलंबित कर दिए गए हैं। वहीं, सीओ और एसओ और चौकी इंचार्ज की संपत्ति की जांच विजलेंस को सौंप दी गई है।

DIG ने पहले रेकी की फिर रेड डाली
डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने बताया- कुछ समय से हमें सूचना मिल रही थी कि नरही क्षेत्र के भरौली तिराहे पर यूपी-बिहार के एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर ट्रकों से अवैध वसूली चल रही है। इसके बाद एडीजी जोन वाराणसी और मैंने सिविल ड्रेस में यहां की रेकी की। इसके बाद अच्छे से प्लान करके बुधवार देर रात रेड डाली गई।

वैभव कृष्ण ने बताया- अधिकारियों की टीम जब भरौली तिराहे पर पहुंची तो वहां 2 पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर रहे थे। टीम ने उन्हें हिरासत में लिया। 5 पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए।

बलिया में यूपी-बिहार बॉर्डर पर पुलिसवाले ही अवैध वसूली कर रहे थे। ये पैसे लेकर शराब, मवेशी और बालू लदे ट्रकों को बॉर्डर पार कराते थे। इनपुट के आधार पर ADG वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने STF टीम के साथ सिविल ड्रेस में छापा मारा।

ADG बुधवार रात 12 बजे पहुंचे। उन्होंने 2 पुलिसकर्मियों सहित 18 लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इनमें 16 दलाल शामिल हैं। 7 पुलिसकर्मियों समेत 23 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष नरही समेत 5 पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। ADG ने तत्काल एक्शन लेते हुए कोरंटाडीह चौकी के सभी 6 पुलिसकर्मियों और थानाध्यक्ष नरही पन्ने लाल को सस्पेंड कर दिया। इनके खिलाफ वहीं एफआईआर दर्ज हुई, जहां से ड्यूटी करते थे। पूरा मामला भरौली बिहार-यूपी बॉर्डर का है।

डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने बताया- इस एंट्री-एग्जिट पाॅइंट से रोजाना रात में 1000 ट्रक गुजरते हैं। पुलिस वाले हर ट्रक से 500 रुपए की वसूली करते थे। हर रोज करीब 5 लाख की वसूली थी। मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ये अपराध के खिलाफ ‘जोरी टॉलरेंस’ का भंडाफोड़ है। टीम ने पिकेट से 2 पुलिसकर्मियों के साथ ही 16 दलालों को हिरासत में ले लिया।

वैभव कृष्ण ने बताया- अधिकारियों की टीम जब भरौली तिराहे पर पहुंची तो वहां 2 पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर रहे थे। टीम ने उन्हें हिरासत में लिया। 5 पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। गुरुवार सुबह बलिया के यूपी-बिहार बॉर्डर से कैदी वैन में पुलिसकर्मियों को नरही थाने लाया गया।

टीम को देखते ही भागे पुलिसकर्मी
इसके बाद टीम भरौली तिराहे के आगे कोरंटाडीह चौकी पर पहुंची। चौकी के पुलिसकर्मी भी यहां अवैध वसूली कर रहे थे। यहां से एसटीएफ की टीम ने एक सिपाही और एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि कुछ पुलिसकर्मी फरार हो गए। STF की टीम ने कुल मिलाकर 16 दलालों और 2 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है।

टीम ने पुलिसकर्मियों से 37500 रुपए और 14 बाइक बरामद की। गुरुवार सुबह सभी आरोपियों को बॉर्डर से कैदी वाहन में नरही थाने पर लाया गया। टीम ने 50 मोबाइल और वसूली रजिस्टर जब्त किया है। SO के सरकारी आवास को भी सील कर दिया गया।

बाइक, रजिस्टर और मोबाइल भी बरामद
यहां तस्करी के ट्रकों से अवैध वसूली के कारण बलिया से गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक 18 किमी जाम लगता था। शिकायत यह भी थी कि पुलिस ने वसूली के लिए यहां निजी लोगों को कमीशन पर लगा रखा था। फिलहाल हिरासत में लिए पुलिसकर्मियों से पूछताछ जारी है।

दो सिपाहियों समेत 18 गिरफ्तार
बलिया के नरहीं थाने के आरक्षी हरिदयाल सिंह, कोरंटाडीह चौकी के आरक्षी सतीश गुप्ता, दलाल रवि शंकर यादव पुत्र कमला यादव निवासी भरौली, विवेक शर्मा पुत्र शिवाशंकर शर्मा निवासी कोटवा नारायणपुर, जितेश चौधरी पुत्र श्रीराम चौधरी निवासी भरौली, वीरेंद्र राय पुत्र दयाशंकर राय निवासी अर्जुनपुर, बक्सर बिहार, सोनू सिंह पुत्र परशुराम सिंह निवासी कथरिया, अजय कुमार पांडेय पुत्र राजेंद्र पांडेय निवासी भरौली, वीरेंद्र सिंह यादव पुत्र स्व राम नगीना यादव निवासी साहिमपुर, बक्सर बिहार, अरविंद यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी भरौली, रमाशंकर चौधरी पुत्र दीनानाथ चौधरी निवासी भरौली, जवाहर यादव पुत्र त्रिवेदी यादव निवासी भरौली, धर्मेंद्र यादव पुत्र मुंशी यादव निवासी अमांव, विकास राय पुत्र संतोष राय निवासी चंडेश थाना कुढ़नी,कैमूर बिहार, हरेंद्र यादव पुत्र पारस यादव निवासी भरौली, सलाम अंसारी पुत्र वकील अंसारी निवासी भरौली, आनंद कुमार ठाकुर पुत्र शिवकुमार ठाकुर निवासी भरौली तथा दिलीप कुमार यादव पुत्र दीपचंद यादव निवासी राजापुर, करीमुनीदीनपुर, गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया है।

पांच पुलिस वाले फरार
थाना इंचार्ज नरहीं पन्ने लाल, चौकी इंचार्ज कोरंटाडीह SI राजेश कुमार प्रभाकर, हेड कांस्टेबल विष्णु यादव, सिपाही दीपक मिश्रा और सिपाही बलराम सिंह फरार हैं।

‘हमारी सरकार ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कटिबद्ध’
अयोध्या पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बलिया में पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने कहा- वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की है। हमारी सरकार ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कटिबद्ध है।

अखिलेश ने कहा- भाजपा सरकार में पुलिस-पुलिस
सपा प्रम़ुख अखिलेश यादव ने पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- उत्तर प्रदेश में हो रहा नया खेल। पहले होता था ‘चोर-पुलिस’, भाजपा राज में हो रहा है पुलिस-पुलिस। ये है अपराध के खिलाफ ‘जोरी टॉलरेंस’ का भंडाफोड़।

सीतापुर में थानेदार, 4 दरोगा समेत 27 पुलिसवाले लाइन हाजिर
सीतापुर में एसपी चक्रेश मिश्रा ने 27 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इनमें कमलापुर के थानेदार समेत 3 चौकी इंचार्ज, 4 हेड कांस्टेबल, 18 कांस्टेबल और खैराबाद का एक दरोगा शामिल है।सूत्रों का कहना है- स्वाट टीम ने करीब 70 किलो अफीम और गांजे की खेप इनोवा कार से बरामद की थी। इस गुडवर्क में स्वाट टीम ने कमलापुर थाने की पुलिस को शामिल नहीं किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button