Baghpat News: बागपत में डबल मर्डर, खेत में ट्यूबवेल पर जीजा और साले की गोली मारकर हत्या
बताया जा रहा है कि एक मृतक मंसूरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
बागपत। (Baghpat News) उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि खेत में ट्यूबवेल पर जीजा और साले की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। ट्यूबवेल पर जीजा-साले गोली मारकर हत्या की घटना से हड़कम्प मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक मृतक मंसूरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। डबल मर्डर की घटना चांदीनगर थाना के मंसूरपुर गांव की बताई जा रही है। (Baghpat News)
UP : बागपत में डबल मर्डर से फैली सनसनी
➡बागपत में डबल मर्डर की वारदात से सनसनी
➡खेत में ट्यूबवेल पर जीजा और साले की हत्या
➡ट्यूबवेल पर जीजा-साले गोली मारकर हत्या की
➡1 मृतक बताया जा रहा मंसूरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर
➡मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी… pic.twitter.com/nIy54j0pe0— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 3, 2024
जानकारी के अनुसार, बागपत के चांदीनगर इलाके के मंसूरपुर के जंगल में यह वारदात हुई। गाजियाबाद के मुरादनगर के नवीपुर का कुलदीप अपने जीजा मंसूरपुर निवासी कवींद्र के पास गया था। रात में इनके पास ट्यूबवैल पर खैला गांव के कई युवक थे। वहां विवाद होने पर खैला के युवकों ने कुलदीप और कवींद्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
कवींद्र को करीब 14 गोली लगी हैं और कुलदीप को 2-3 गोली लगी हैं। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मान रही कि आपसी संघर्ष में यह हत्याकांड हुआ है। मृतक का आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।