Ayodhya News: अयोध्या सड़क हादसे में यूपी विधानसभा के विशेष सचिव की मौत, बेटा गंभीर
हादसे में विशेष सचिव बृजभूषण दुबे की जान कार में लगे एयर बैग भी नहीं बचा पाए।
अयोध्या। (Ayodhya News)
अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र के गनौली के पास सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सचिव बृजभूषण दुबे (52) की मौत हो गई। जबकि उनके बेटे कृष्णा दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार रात 12:30 बजे उस समय हुई, जब वे बस्ती से अयोध्या होते हुए लखनऊ जा रहे थे। (Ayodhya News) पटरंगा व भेलसर प्रतिनिधि के अनुसार बृजभूषण दुबे का बेटा कृष्णा कार चला रहा था। गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर गनौली के पास ओवरटेक करने के दौरान कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में आ गई। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई। (Ayodhya News)
(Ayodhya News) डॉक्टर ने घोषित किया मृत
हादसे की सूचना मिलने पर पटरंगा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सीएचसी रुदौली पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने बृजभूषण दुबे को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल उनके बेटे कृष्णा का उपचार शुरू किया। रात में ही सीएचसी रुदौली पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, एसडीएम प्रवीण यादव, सीओ आशीष निगम, पटरंगा थाना प्रभारी शशिकांत यादव व रुदौली कोतवाल संजय मौर्य पहुंच गए।
परिवार में शोक की लहर
सीओ आशीष निगम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। बृजभूषण बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र स्थित सुरेखा खास गांव के निवासी थे। हादसे की खबर से परिवार में शोक की लहर है। पटरंगा थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि मृतक विशेष सचिव बस्ती के पैकोलिया थाना क्षेत्र के सुरेखा खास गांव से अपने बेटे कृष्णा दुबे के साथ अयोध्या होते हुए लखनऊ जा रहे थे। गनौली के पास हादसे का शिकार हो गए।
कार में लगे एयर बैग भी नहीं बचा सके विशेष सचिव की जान
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में विशेष सचिव बृजभूषण दुबे की जान कार में लगे एयर बैग भी नहीं बचा पाए। हादसा इतना भीषण था कि कार का बायां हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके दोनों तरफ लगे एयर बैग खुले पड़े हुए थे। इसके बाद भी वे कार में सवार विशेष सचिव को सुरक्षित करने में नाकाम रहे।