उत्तर प्रदेश

Ayodhya 14 Kosi Parikrama: यूपी एटीएस करेगी 14 कोसी परिक्रमा की निगरानी

सीआरपीएफ व पीएसी के जवानों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती रहेगी। सीसीटीवी व ड्रोन का जाल बिछा दिया गया है।

Ayodhya 14 Kosi Parikrama: यूपी एटीएस करेगी 14 कोसी परिक्रमा की निगरानी
अयोध्या। (Ayodhya 14 Kosi Parikrama) चौदह कोसी परिक्रमा के एक दिन पहले शुक्रवार देर रात तक परिक्रमा पथ को चमकाने का काम चलता रहा। सड़कों और चौराहों को दुरुस्त किया गया। धूल न उड़े इसके लिए पानी का छिड़काव भी किया गया। अस्थायी बस अड्डा भी बनाया गया है। मठ-मंदिर सज गए हैं। बड़ी संख्या में परिक्रमार्थी भी आ चुके हैं। इसलिए सड़कों पर रौनक बढ़ गई है। परिक्रमा एटीएस की निगरानी में होगी। पूरे पथ पर जगह-जगह पुलिस के साथ सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था होगी। इसके अलावा सीआरपीएफ व पीएसी के जवानों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती रहेगी। सीसीटीवी व ड्रोन का जाल बिछा दिया गया है। (Ayodhya 14 Kosi Parikrama)

(Ayodhya 14 Kosi Parikrama) इन रास्तों से निकलेगी परिक्रमा

अयोध्या के नयाघाट से कारसेवकपुरम, रामसेवकपुरम, कांशीराम कॉलोनी, हलकारा पुरवा, शहनवां, मौनी बाबा आश्रम, सूर्यकुंड दर्शनगर, आचारी का सगरा, वैतरणी, गिरजाकुंड जनौरा, नाका हनुमानगढ़ी, खोजनपुर, मोदहा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, कैंट, गुप्तारघाट, निर्मलीकुंड, अफीमकोठी, राजघाट, चक्रतीर्थ, ऋणमोचन घाट व झुनकीघाट, नयाघाट।

यहां श्रद्धालुओं को मिलेगा उपचार
कंट्रोल रूम, हनुमानगुफा, मौनी बाबा, हलकारा का पुरवा, दर्शननगर, आचारी का सगरा, मिर्जापुर, जनौरा, सहादतगंज हनुमानगी, गुप्तारघाट, जमबरा, अफीमकोटी, अमानीगंज, चक्रतीर्थ, ऋण मोचन घाट व झुनकीघाट।

यहां रहेगी एंबुलेंस
14 कोसी परिक्रमा मार्ग के पक्काघाट, बंधा तिराहा, कंट्रोल रूम, साकेत पेट्रोल पंप, नागेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, श्रीराम जन्मभूमि, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन व बूथ नंबर चार।

परिक्रमा के लिए आज और कल लागू रहेगा यातायात डायवर्जन
यदि शनिवार और रविवार को राम की नगरी आने इधर से होकर कहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह जानकारी रखना आपके लिए जरूरी है। 14 कोसी परिक्रमा के अवसर पर नौ और 10 नवंबर को बाहरी जनपदों से अयोध्या आने वाले वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन प्रभावी रहेगा। नौ को दोपहर 12 बजे से 10 नवंबर की शाम छह बजे तक हल्के और भारी वाहनों के चालकों को यातायात प्रतिबंधों का पालन करना होगा।

कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को कानुपर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, चांदसराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बस्ती व गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जाएगा। लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों को मोहान, जुनाबगंज, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होकर बस्ती व गोरखपुर की ओर जाना होगा। सीतापुर, शाहजहांपुर से आने वाले वाहनों को आईआईएम रोड, दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीद पथ होते हुए अहिमामऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्जन किया जाएगा। लखनऊ से अयोध्या होकर गोरखपुर, बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों का बाराबंकी से जरवल रोड, गोंडा, मनकापुर, हरैया, बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जाएगा।

गोंडा, बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर लखनऊ, बाराबंकी की तरफ से जाने वाले वाहनों को गोंडा, मनकापुर से ही रोककर करनैलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए बाराबंकी, लखनऊ की ओर डायवर्जन किया जाएगा। प्रयागराज, सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अंबेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जाएगा।

अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहनों को टांडा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्जन किया जाएगा। रायबरेली, अमेठी की ओर से अयोध्या होकर बस्ती, गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को जगदीशपुर-अयोध्या मार्ग (हलियापुर) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अंबेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर भेजा जाएगा। आजमगढ़, अंबेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को दोस्तपुर (सुल्तानपुर) मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्जन किया जाएगा।

इसी तरह गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहनों को कलवारी, टांडा होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की ओर भेजा जाएगा। बहाराइच से बारांबकी की तरफ आने वाले वाहन टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घाघरा नदी) से रेउसा, बिसवां, सिधौली, खैराबाद होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। रामनगर, बाराबंकी में मरकामऊ का पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते भारी वाहनो का गुजरना प्रतिबंधित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button