उत्तर प्रदेश

Amethi Murder News: अमेठी हत्याकांड के पीड़ितों को चार बीघा जमीन, 38 लाख का चेक और सरकारी सुविधाएं भी मिलीं

विधायक डॉ. मनोज पाण्डेय ने कहा कि सरकार के मुखिया की कथनी और करनी में कोई भेद नहीं है।

अमेठी। (Amethi Murder News) उत्तर प्रदेश के अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से रविवार देर शाम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान व ऊंचाहर के विधायक डॉ.मनोज पाण्डेय मिले। पीड़ित परिवार को चार बीघा सात बिस्वा भूमि (1.10 हेक्टेयर), 38 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के लिए आयुष्मान कार्ड के कागजात सौंपे गए। शनिवार को विधायक मनोज पाण्डेय ने पीड़ित परिवार की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करवाई थी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। (Amethi Murder News)

(Amethi Murder News) शिक्षक हत्याकांड के पीड़ितों को मिली मदद

जिले के सुदामापुर गांव के रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार, पत्नी और दो बच्चों की अमेठी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रविवार की देर शाम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान व ऊंचाहर के विधायक डॉ मनोज पाण्डेय सुदामापुर गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। उनके साथ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह भी रहे। सचान और विधायक ने पीड़ित परिवार को अत्याचार से उत्पीड़ित सहायता राशि 33 लाख एवं मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपये की धनराशि में से पहली किस्त दी। यह पैसा दो किस्तों में मिलता है।

मंत्री और विधायक ने शिक्षक सुनील कुमार की माता राजवती एवं पिता राम गोपाल को 4 बीघा 7 बिस्वा भूमि आवंटन के कागजात सौंपे। परिजनों को आयुष्मान कार्ड एवं अन्त्योदय कार्ड दिए गए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विधायक डॉ. मनोज पाण्डेय ने कहा कि सरकार के मुखिया की कथनी और करनी में कोई भेद नहीं है। सरकार कमजोर, गरीब के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। इस मौके पर मृतक के पिता राम गोपाल, सुनीता, निशा देवी आदि ने त्वरित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया।

क्या थी हत्या की वजह?
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी चंदन और मृतक शिक्षक की पत्नी पूनम के बीच अवैध संबंध थे। पिछले डेढ़ साल से दोनों का यह रिश्ता था, लेकिन कुछ दिन पहले ही पूनम ने आरोपी से दूरी बना ली थी। रिश्तों में खटास आने के बाद मृतक पूनम ने 18 अगस्त को आरोपी चंदन वर्मा के खिलाफ SC/ST व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके बाद आरोपी चंदन वर्मा जेल भी गया था। आरोपी चंदन ने व्हाट्सअप स्टेटस लगाया था और इंग्लिश में लिखा था- 5 People will die soon इसके बाद ही उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

सुसाइड करना चाहता था आरोपी
आरोपी ने पांच लोगों की मौत का दावा किया था। इसमें चार लोग वही थे, जिनकी उसने हत्या की और पांचवां वह खुद था। हालांकि, चार लोगों की हत्या करने के बाद उसने जब सुसाइड करने की कोशिश की तो गोली उसे नहीं लगी और इसके साथ ही गोलियां खत्म हो गईं। इस वजह से वह सुसाइड नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने उसे भागते हुए पैर में गोली मारकर पकड़ लिया।

चंदन ने 23 दिन पहले दी थी पांच लोगों को मारने की धमकी
12 सितंबर को चंदन ने अपने स्टेटस पर लिखा था कि पांच लोग मरने जा रहे हैं, मैं जल्द ही दिखाता हूं। प्रतिशोध की आग में झुलस रहे चंदन ने गुरुवार शाम चार लोगों की हत्या कर धमकी को हकीकत में बदल दिया और पुलिस सोती रही। कयास लगाए जा रहे हैं कि पांचवें व्यक्ति के रूप में उसने खुद को शामिल किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button