उत्तर प्रदेश
आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे अखिलेश यादव
लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
सीतापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को सीतापुर जेल में बंद आजमखान से मुलाकात करने पहुंचे। यहां उन्होंने सीतापुर जिला कारागार में बंद सजायाफ्ता आजम खान से मुलाकात की। जेल प्रशासन की मानें तो अखिलेश यादव को आजम से मुलाकात के लिए एक घंटे का समय दिया गया। लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। अखिलेश यादव मुलाकात के बाद ही रामपुर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर सकते हैं। चर्चा है आजम और अखिलेश की मुलाकात में रामपुर का प्रत्याशी पर चर्चा होगी। आपको बता दें आजम खान दूसरी बार जेल गए हैं। दूसरी बार जेल जाने पर अखिलेश यादव की पहली मुलाकात होगी। इस मुलाकात के सियासी मायने बेहद अहम हैं।
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद उनके आने की चर्चा से राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। आजम के दोबारा सीतापुर जेल आने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात होगी। सूत्रों के मुताबिक एक सप्ताह पहले ही अखिलेश यहां आना चाहते थे तब आजम ने मिलने से मना कर दिया था। 22 अक्टूबर 2023 को आजम खां को रामपुर से जिला कारागार सीतापुर में शिफ्ट किया गया था। इसके कुछ ही दिनों बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उनसे मिलने आए थे। हालांकि, उनकी आजम से मुलाकात नहीं हो सकी थी और अजय राय सेब की टोकरी देकर चले गए थे।