उत्तर प्रदेशक्राइम

Agra News: आगरा में 8 साल के बच्चे की हत्या, मां को चाचा के साथ देखा तो मार डाला

डीसीपी ईस्ट अतुल शर्मा ने बताया कि मृतक बच्चे की मां और चाचा के अवैध संबंध थे. बच्चे ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।

आगरा। (Agra News) आगरा से मानवीय संवेदनाओं को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. इस घटना को सुनकर हर कोई हतप्रभ है. जहां एक कलयुगी मां ने अपने ही मासूम बच्चे की निर्मल हत्या कर दी. आरोपी महिला ने देवर के साथ मिलकर मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया और 3 दिन तक मासूम के शव को छत पर ही छुपा कर रखा. (Agra Crime News) बीते 1 दिसंबर को मासूम का शव बोरी में बंद घर से कुछ ही दूरी पर पड़ा मिला था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी. जांच के बाद पुलिस भी चौंक गई क्योंकि 8 वर्षीय रौनक का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसकी खुद की मां और चाचा ही निकले. उन्होंने अपने अवैध संबंध को छिपाने के लिए मासूम की हत्या कर दी थी. (Agra News)

(Agra News) क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये पूरा मामला आगरा के पिनाहट थान क्षेत्र के नयापुरा गांव का है. 29 नवंबर की देर शाम को मासूम बच्चा घर के सामने से खेलते- खेलते लापता हो गया था. इस घटना के बाद 8 वर्षीय रौनक की काफी तलाश की गई पर वह नहीं मिला. निराश होकर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर मासूम बच्चे की तलाश शुरू कर दी. पुलिस के काफी तलाशने के बावजूद मासूम का कोई सुराग नहीं लगा. बीते 1 दिसंबर की सुबह को बोरे में बंद मासूम का शव घर से ही कुछ दूरी पर पड़ा मिला. शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

पोस्टमार्टम में हत्या का खुलासा
मृतक रौनक की हत्या को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. शव मिलने की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम की हत्या का खुलासा हुआ.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये भी उजागर हुआ कि रौनक की हत्या उसी दिन कर दी गई थी, जिस दिन से वह लापता था. इस खुलासे के बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी. जांच के दौरान पता चला कि रौनक ने मां और चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.

मृतक रौनक किसी को उनके अवैध संबंध के बारे में न बता दे. इस डर से मां और चाचा ने मिलकर उसको मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

अवैध संबंध बनी हत्या की वजह
इस मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी ईस्ट अतुल शर्मा ने बताया कि मासूम के लापता होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को सुबह मासूम का शव बंद बोरे में मिला था. जिसके सिर पर प्रहार कर हत्या की गई थी.

डीसीपी ईस्ट अतुल शर्मा ने बताया कि मृतक बच्चे की मां और चाचा के अवैध संबंध थे. बच्चे ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. जिसके बाद दोनों ने मिलकर बच्चे की हत्या कर दी और शव को तीन दिन तक छत पर ही छुपा कर रखा. उन्होंने बताया कि आरोपी मां और चाचा को को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button