Agra News: वर्दी पहनकर रील बनाने और ड्यूटी के दौरान मोबाइल इयर फोन, ब्लूटूथ लगाने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील बनाने का चलन महिला पुलिसकर्मियों में अधिक देखा जा रहा है।
आगरा। (Agra News) पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। थानों पर संतरी की ड्यूटी करने के दौरान पुलिसकर्मी मोबाइल,ब्लूटूथ आदि का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड द्वारा लागू की गई शिष्टाचार संवाद नीति में इसे गलत माना गया है। दोषी मिलने वाले पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए लागू की गई नीति में पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि वर्दी पहन कर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पुलिस की छवि खराब होती है। (Agra News)
(Agra News) संतरी ड्यूटी में सिपाही मोबाइल इयर फोन का नहीं करें इस्तेमाल
किसी अधिकारी से परेशानी होने पर वीडियो बनाकर प्रसारित करना पुलिस महानिदेशक के निर्देशों और कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है। ऐसा करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। थाने में संतरी (पहरा) की ड्यूटी के दौरान मोबाइल,इयर फोन, ब्लूटूथ आदि का इस्तेमाल करते पाए जाने पर भी दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिसकर्मियों को वर्दी पहनने के दौरान नेमप्लेट और कैप के बिना न रहने के निर्देश दिए हैं।
महिला पुलिसकर्मियों को ज्यादा शौक, पुलिस आयुक्त के निर्देश के बाद सतर्क हुए
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील बनाने का चलन महिला पुलिसकर्मियों में अधिक देखा जाता है। वर्तमान में आगरा की कई महिला पुलिसकर्मियों के काफी संख्या में फॉलोअर्स हैं। पूर्व में मदनमोहन गेट थाने पर तैनात एक महिला सिपाही की रिवाल्वर के साथ बनाई वीडियो प्रसारित हुई थी। विभागीय कार्रवाई के बाद उसने त्यागपत्र दे दिया था। इसी तरह एक महिला इंस्पेक्टर के विवाद के बाद उनकी सादा कपड़ों में बनाई वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुई थीं।
रेल ट्रैक पर वीडियो बनाने पर प्रतिबंध
इंटरनेट पर पोस्ट करने के लिए रेल ट्रैक पर वीडियो बनाना प्रतिबंधित है। इससे हादसे भी हो सकते हैं। जीआरपी और आरपीएफ पकड़े जाने पर वीडियो बनाने वाले पर कार्रवाई करती है। पूर्व मेंं कई यूट्यूबरों पर कार्रवाई की जा चुकी है।
कुछ मामले सामने आने के बाद लिया था एक्शन
पुलिस की वर्दी और रिवाल्वर के साथ महिला आरक्षी प्रियंका ने रील बनाकर पोस्ट की थी। जिसके बाद उन्हें सस्पेंड किया गया था। प्रियंका ने अपना इस्तीफा दे दिया था। वहीं काफी बार इस तरह की पोस्ट करने पर अन्य पुलिसवालों पर भी एक्शन लिया गया था।