मुठभेड़ से भागा 25 हजार का इनामी गैंगेस्टर इकबाल गिरफ्तार
चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर पुलिस ने इकबाल को गिरफ्तार जेल भेज दिया।
सुधीर कुमार
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में 21 सितंबर 2023 को सासनी गेट थाना क्षेत्र में मथुरा रोड ग्रीन सिटी कालोनी के पास बदमाश बिजली विभाग के कैशियर से फायरिंग कर 2.81 लाख रुपये की लूट हुई थी। वारदात उस समय हुई जब टीजी-टू लेबिल का विद्युत कर्मी सोनू सब स्टेशन से एक्सईएन दफ्तर में रुपये जमा करने जा रहा था। पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया और उसे घेरकर रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से मिले नम्बर से अपराधियों तक पहुंचने के लिए जी जान लगा दिया। करीब आठ महीने तक कड़ी से कड़ी जोड़कर अपराधियों तक पहुंची पुलिस ने हाल ही में मुठभेड़ में एक इनामी गैंगेस्टर को गिरफ्तार किया था जबकि दूसरा भागने में सफल रहा था। गैंगेस्टर अभियुक्त इकबाल उर्फ बाबू पुत्र इशहाक कुरैशी निवासी सुमेरा गांव दरियापुर थाना जवा अलीगढ़ पर 25 हजार रुपये का इनाम था जिसे पुलिस टीम ने मथुरा रोड मडराक बॉर्डर से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
प्रभारी निरीक्षक सासनीगेट विनोद कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक के आदेशों के अनुपालन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अवैध असलहा के अनावरण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम अभय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में टीम गठित की गयी हैं। पुलिस चेकिंग के दौरान उ०नि० विष्णुकान्त ने पुलिस टीम के अभि० इकबाल उर्फ बाबू पुत्र ईशहाक कुरैशी नि० ग्राम सुमेरा दरियापुर थाना जवाँ जनपद अलीगढ़ हालपता हड्डी फैक्ट्री के पास अशोक विहार थाना कोतवाली लोनी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया। गैंगेस्टर अभियुक्त पर 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित है। अभियुक्त 8 महीने से कैशियर लूटकांड में फरार चल रहा था।
क्या है पूरा घटनाक्रम
बीते साल 21 सितम्बर को अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों ने पीड़ित सोनू सिंह से विद्युत बिलो के जमा किये 281200 रूपये गंगाधाम कालोनी मधुरा रोड से लूट लिये थे। जिस सम्बन्ध में थाना पर मुकदमा दर्ज है। विवेचना के दौरान शमशेर खाँ उर्फ अच्छू उर्फ अच्छे मिया, मुजाहिद अली उर्फ खुर्रम उर्फ हरिया, अवरार, साजिद, इकबाल का नाम प्रकाश में आया था जिनमें से साजिद को गिरफ्तार किया गया था। शमशेर खाँ उर्फ अच्छू उर्फ अच्छे मिया, मुजाहिद अली उर्फ खुर्रम उर्फ हरिपा, अवरार न्यायालय के समक्ष हाजिर हुये। इकबाल उर्फ बाबू पुत्र ईशहाक कुरेशी न तो गिरफ्तार हुआ न न्यायालय के समक्ष हाजिर हुआ। दिनांक 23 मई 24 को पुलिस चैकिंग के दौरान अभियुक्त मुजाहिद अली उर्फ खुर्रम उर्फ हरिया पुत्र सैय्यद मोहम्मद नि० जमालपुर हमदर्द नगर थाना सिविल लाइन अलीगढ़ और उसका साथी इकबाल उर्फ बाब ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिस कारण पुलिस मुठभेड के दौरान मुजाहिद अली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इकबाल उपरोक्त मौके से भाग जाने में सफल हो गया। जिसे चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
इस पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार एसएचओ विनोद कुमार थाना सासनीगेट, प्रभारी निरीक्षक रोरावर राजेश कुमार, निरीक्षक अपराध शिवशंकर गुप्ता, सासनीगेट थाना के उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, जुलकर नैन, कांस्टेबल वीरेश कुमार, गौरव तोमर, अंकित कुमार, रोरावर थाना के हेड कांस्टेबल, रवि प्रताप, क्रिमिनल इन्टेलीजेन्स विंग नगर अलीगढ़ के हेड कांस्टेबल ब्रिजेश रावत, नटवर सिंह चाहर और कांस्टेबल बनी सिंह, आकाश शर्मा की अहम भूमिका रही।