उत्तर प्रदेशक्राइम

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में गैस लीक से हड़कंप, वार्ड से निकाले गए मरीज

शाहजहांपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ऑपरेशन थियेटर (OT) में गैस लीक हुई है।

शाहजहांपुर। (Shahjahanpur News) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गैस लीक हुई। वार्ड में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया। गैस लीक होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। (Shahjahanpur News)

(Shahjahanpur News) ओटी में कैसे लीक हुई गैस

शाहजहांपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ऑपरेशन थियेटर (OT) में गैस लीक हुई है। इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने स्थिति को कंट्रोल कर लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना होने से लोगों का परेशान होना स्वाभाविक है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संभवत: फॉर्मलीन गैस का रिसाव हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

शाहजहांपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर की ओटी में केमिकल गिरने के बाद गैस फैलने से भगदड़ मच गई। मरीज और तीमारदार सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। भगदड़ के दौरान एक गंभीर मरीज के मरने की बात सामने आई थी, लेकिन डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने किसी की मौत की बात से इनकार कर दिया है।

घटना रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है। ट्रामा सेंटर की ओटी में उपकरणों को सैनेटाइज किया जा रहा है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा माना जा रहा है कि सैनेटाइजेशन के दौरान फॉर्मलिन केमिकल जमीन में गिरने से गैस पैदा हुई होगी। एसी-पंखे के जरिये गैस आसपास फैली थी। इस दौरान ऑक्सीजन रिसाव की अफवाह से हड़कंप मच गया।

गंभीर हालत के मरीज समेत तीमारदार बाहर की ओर दौड़ पड़े। अस्पताल में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। आननफानन पुलिस बल, अग्निशमन कर्मचारी पहुंचे। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर आ गए। अधिकारियों के अनुसार स्थिति नियत्रंण में है। किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति के मरने की बात कही गई है, वह गंभीर स्थिति में लाया गया था। उसी दौरान किसी ने अफवाह फैला दी थी। प्राचार्य ने बताया कि गैस के प्रभाव से कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई थी। दुर्गंध भी तेज थी। इसी वजह से ऑक्सीजन रिसाव की अफवाह उड़ी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button