उत्तर प्रदेशक्राइम

Unnao News: अब उन्नाव में छह बच्चों की माँ भांजे के साथ फरार

उन्नाव में 6 बच्चों की मां शहजादी अपने पति को छोड़कर अपने भांजे संग फरार हो गई है।

उन्नाव। (Unnao News) उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां 6 बच्चों की मां ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसे जान हर कोई हैरान है. दरअसल, उन्नाव में 6 बच्चों की मां शहजादी अपने पति को छड़कर अपने भांजे संग फरार हो गई है. अब पीड़ित पति न्याय के लिए बच्चों के साथ पुलिस अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहा है. पुलिस ने पीड़ित पति को कार्रवाई का आश्वासन दिया है. साथ ही पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. (Unnao News)

(Unnao News) जानिए पूरा मामला क्या है?

आपको बता दें कि यह मामला उन्नाव कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले हसीन अहमद नामक शख्स के 6 बच्चों है और वह पेशे से टेम्पो चालक है. अपनी 5 बेटी और एक बेटे के साथ एसपी आफिस के बाहर खड़े हसीन का रो-रोकर बुरा हाल है. हसीन का आरोप है कि उसकी 43 वर्षीय पत्नी शहजादी उसके 22 वर्षीय भांजे दिलशाद के साथ एक महीने पहले घर फरार हो गई है. हसीन का दावा है कि उसकी पत्नी घर में रखी लाखों की ज्वेलरी और नगदी भी लेकर फरार हो गई है. हसीन के अनुसार, उसका भांजा बिठूर थाना क्षेत्र में रहता है. इसकी शिकायत उसने बिठूर थाने में भी की, पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

वहीं, इस मामले में सीओ सदर सोनम सिंह ने बताया कि हसीन अहमद नामक शख्स द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि 4 मई 2025 को उसकी पत्नी भांजे के साथ घर में रखी ज्वेलरी लेकर चली गई है. प्राप्त तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है.

पत्नी 44 साल की तो 22 साल का भांजा
पीड़ित पति हसीन अहमद और उसकी फरार पत्नी से 6 बच्चे है, जिसमें पांच बेटियां और एक बेटा शामिल है। पति ने आगे बताया कि उसकी पत्नी की उम्र 44 साल है और भांजे की उम्र 22 साल के करीब है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button