Hardoi News: हरदोई में प्रेमी ने बरात आने से पहले कर दी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या
सीओ बिलग्राम रविप्रकाश सिंह का कहना है कि दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है।

हरदोई। (Hardoi News) उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को बरात आने के 2 दिन पहले गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिवार वाले लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचे यहां पर डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं यह सनसनीखेज घटना आग की तरह फैल गई। गांव में यह हत्या की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। (Hardoi News)
(Hardoi News) क्या है पूरा घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, मामला मल्लावां कोतवाली के जरेरा मजरा बाबटमऊ का है, जहां रात के तीसरे पहर में घर के अंदर सो रही दुल्हन को गोली मार दी गई। गोली की आवाज़ सुनते ही लोग चीखने-चिल्लाने लगे, उसी बीच दो युवकों को मौके से भागते हुए देखा गया। दुल्हन की हत्या होने से शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। सीओ बिलग्राम रविप्रकाश सिंह का कहना है कि दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित दोनों युवक चचेरे भाई हैं और कन्नौज के रहने वाले हैं।
दरअसल, जरेरा मजरा बाबटमऊ निवासी नौरंग की 24 वर्षीय पुत्री संगीता की शादी अज़मतनगर टटिया पोस्ट जरौली नेवादा के मायाप्रकाश पुत्र रामरूप के साथ तय थी, 15 मई को बारात आनी थी। घर में शादी की तैयारियां हो रही थीं। मंगलवार को हल्दी की रस्म होनी थी, सोमवार को घर में हर तरफ शादी की खुशियां बिखरी हुई थीं। खाना-पीना होने के बाद सारे लोग सोने चले गए।
संगीता के बाबा रामपाल राजपूत और घर के कुछ लोग छत पर और संगीता नीचे सो रही थी, उसी बीच रात के तीसरे पहर में करीब 3 बजे अचानक गोली की आवाज सुनाई देने से सारे लोग चीखने-चिल्लाने लगे। उसी बीच देखा गया कि संगीता खून से लथपथ जीने के पास पड़ी हुई थी और दो युवक भाग रहे थे, उन दोनों की पहचान प्रेमचन्द्र उर्फ कल्लू पुत्र अंगने निवासी बद्दापुरवा मजरा चैंदाबाद ज़िला कन्नौज और उसके चचेरे भाई के रूप में की गई।
वहीं घटना की जानकारी होते ही एसएचओ मल्लावां बालेन्द्र मिश्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। शादी से पहले ही दुल्हन की गोली मारकर हत्या किए जाने के पीछे प्रेम-प्रसंग की बात निकलकर सामने आ रही है। वहीं सीओ बिलग्राम रविप्रकाश सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को रवाना कर दिया गया है, जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के घर में हुई वारदात
मल्लावां के जरेरा मजरा बाबटमऊ में गोली का शिकार बनी संगीता के परबाबा शंकर दयाल राजपूत ने देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हुए, उसके बाद गांव के मुखिया चुने गए। उन्होंने प्रधान रहते हुए ग्राम पंचायत की बेहतरी के लिए बहुत कुछ किया। उन्हीं के घर में यह घटना हुई है, जिससे इलाके में सनसनी है।
बेटी ने शोर मचाया, तो मां की आंख खुल गई
सुबह करीब तीन बजे शहर कोतवाली कन्नौज के गांव बद्दापुरवा निवासी प्रेमचंद्र अपने चाचा के बेटे साथ छत पर पीछे की दीवार के सहारे चढ़ गए। मृतका की मां ने बताया कि आरोपी संगीता को छत से खींचकर ले जाने की कोशिश कर ने लगे। इस पर बेटी ने शोर मचाया, तो उनकी आंख खुल गई।
जीने में ले जाकर सीने में सटाकर मारी गोली
उनके उठने पर आरोपी के चाचा के लड़के ने पकड़ कर गर्दन दबाने लगा। इसी बीच आरोपी प्रेम चंद्र सगीता को खींचकर जीने में ले जाकर सीने मे सटाकर गोली मार दी। इसके बाद आरोपी दरवाजे के रास्ते भाग गए। गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक युवती की मौत हो गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतका डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह चार बहन दो भाई मे तीसरे नंबर की थी। मृतका के पिता ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। घटना की सूचना पर थानाअध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा, सीओ बिलग्राम रबि प्रकाश ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामा के गांव का युवक करता था प्रेम
परिजनों के मुताबिक, मृतक युवती के मामा के गांव कन्नौज जिले के बददापुरवा गांव का एक युवक प्रेमचंद उसे एक तरफा प्रेम करता था और उसने पूर्व में भी युवती की शादी नहीं होने दी थी। परिवार वालों के मुताबिक मंगलवार सुबह तीन बजे जब परिवार के लोग सो रहे थे। इस दौरान प्रेमचंद और उसके चाचा का लड़का घर में घुसे और लड़की को खींच कर ले जाने लगे जिसका लड़की और उसकी माँ ने विरोध किया तो आरोपी ने युवती के सीने पर गोली मार दी। बाकी घर वाले गोली की आवाज सुनकर जागे तो दोनों को मौके से भागते हुए देखा।
आरोपी की तलाश में लगाई गई टीम
घटना की सूचना आनन फानन में पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक, घरवालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की हर एंगल से गहराई से जांच की जा रही है वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम भी लगाई गई है, जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।