
जम्मू-कश्मीर। (Pahalgam Terror Attack) पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़े फैसले लिए. ऐसे में SVES वीजा के तहत पाकिस्तान से भारत आए नागरिकों की वापसी का हूटर बजा दिया गया है. इसी सिलसिले में अपने देश पाकिस्तान लौट रहीं एक महिला ने वाघा बॉर्डर पर मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया. (Pahalgam Terror Attack)
(Pahalgam Terror Attack) पाकिस्तान में हुई महिला की शादी
राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली यह महिला पाकिस्तान में ब्याही गई हैं और वह अपने पति के साथ भारत आई थीं. लेकिन, अचानक बदले हालातों के चलते उन्हें अपनी यात्रा अधूरी छोड़कर लौटना पड़ा.
जो हुआ, वह बिल्कुल भी सही नहीं- पाकिस्तानी महिला
महिला ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए बयान में भावुक स्वर में कहा, “जो हुआ, वह बिल्कुल भी सही नहीं था. मैं जोधपुर, राजस्थान से हूं और मेरी शादी पाकिस्तान में हुई है. मेरे पति पाकिस्तान के हैं. हम 4 दिन बाद लौटने वाले थे, लेकिन जैसे ही पता चला कि हमें जाना है, हम तुरंत यहां पहुंच गए.”
उन्होंने आगे कहा, “केवल गुनहगारों को ही सजा मिलनी चाहिए, आम लोगों को नहीं. हम अपने रोते-बिलखते माता-पिता को पीछे छोड़ आए हैं. आतंकवादी हमला चाहे किसी ने भी किया हो, वह गलत है. इस्लाम ऐसी शिक्षा नहीं देता, जिसने यह किया है, उसने कुरान नहीं पढ़ी, उसे इस्लाम का मतलब नहीं पता.”
वाघा बॉर्डर पर इस समय कई अन्य पाकिस्तानी नागरिक भी मौजूद हैं, जो भारत में रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहे थे. गौरतलब है कि आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.
क्या है SVES वीजा?
SVES वीजा एक विशेष प्रकार का वीजा होता है जो आमतौर पर बॉर्डर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कुछ समय के लिए एक-दूसरे देश में आने-जाने की अनुमति देता है. इसका उद्देश्य पारिवारिक, सामाजिक या मानवीय कारणों से दोनों देशों के नागरिकों को आसानी से मिल पाने का अवसर देना होता है. इस वीजा के तहत यात्रियों को कुछ निश्चित नियमों और शर्तों का पालन करना होता है, और यह वीजा आम वीजा की तुलना में सरल प्रक्रिया से जारी किया जाता है।