Barabanki News: बाराबंकी में सिलेंडर फटा माँ और दो बेटियों की मौत
बचाव के प्रयास में पिता और एक बेटा बुरी तरह झुलस गए। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाराबंकी। (Barabanki News) बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के जबरपुरवा गांव में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में मां और उसकी दो मासूम बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि बचाव के प्रयास में पिता और एक बेटा बुरी तरह झुलस गए। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Barabanki News)
(Barabanki News) आग ने पूरे घर को चपेट में लिया
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी राजमल विश्वकर्मा (37) अत्यंत गरीबी में अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रहे थे। रविवार शाम करीब 6 बजे उनकी पत्नी रिंकी (32) फूस के बने घर में चूल्हे पर खाना पका रही थीं। इसी दौरान गैस सिलेंडर से अचानक चिंगारी निकलने से आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पूरे घर को चपेट में ले लिया।
भीषण आग और घने धुएं के कारण घर में मौजूद 9 माह की मासूम महक, 8 साल की बेटी शिवानी और मां रिंकी को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
अपनी पत्नी और बच्चों को आग में फंसा देख राजमल ने जान की परवाह किए बिना घर में घुसकर किसी तरह अपने तीन वर्षीय बेटे अनमोल को बाहर निकाला। हालांकि इस दौरान राजमल खुद भी गंभीर रूप से झुलस गए और उनके दोनों हाथ बुरी तरह जल गए।
इस हृदयविदारक हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल है। गांव के लोग स्तब्ध हैं और प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान करने की मांग कर रहे हैं। उप जिलाअधिकारी पवन कुमार, सीओ गरिमा पंत मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं।