उत्तर प्रदेशक्राइम

Bulandshahr News: बुलंदशहर में बवाल, सड़क पर उतरी भीड़, गांव में पुलिस और पीएसी तैनात

पुलिस ने झंडा दोबारा लगवाया और मामला शांत कराया।

बुलंदशहर। (Bulandshahr News) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा के सौंदा हबीबपुर गांव में बुधवार सुबह मुख्य द्वार पर डॉ. भीमराव आंबेडकर का झंडा हटाने पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे बाबा साहब का अपमान होने के साथ-साथ गांव के समाज का भी अपमान हुआ। वहीं हंगामे की सूचना पर सीओ खुर्जा समेत तीन थानों का पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने झंडा दोबारा लगवाया और मामला शांत कराया। (Bulandshahr News)

(Bulandshahr News) झंडे को लेकर बवाल

खुर्जा-जेवर मार्ग की ओर से सौंदा हबीबपुर गांव के बाहर ही चौधरी राम प्रसाद की ओर से अपनी मां की स्मृति में गांव का द्वार बनाया गया है। सोमवार को जाटव समाज के लोगों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर जय भीम के नाम का एक झंडा द्वार के ऊपर लगा दिया था। दो दिन तक वह झंडा सुरक्षित रहा।

गांव में रहने वाले राकेश ने बताया कि बुधवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने देखा कि द्वार पर लगा झंडा गायब है, जिसको हटाने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। धीरे-धीरे गांव के बाहर 300 से अधिक ग्रामीण जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस टीम पहुंच गई।

वहीं आक्रोशित ग्रामीण झंडा उतारने वाले की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। कुछ देर बार ग्रामीण महिलाएं भी वहां पर धरने पर बैठ गए। वहीं सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह, खुर्जा नगर, देहात और अरनिया थाना पुलिस बल और पीएसी की एक कंपनी वहां पहुंच गई। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि झंडे को ससम्मान दोबारा लगाया जाए और उतारने वाले युवक को गिरफ्तार किया जाए। करीब तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा।

इसके बाद मदनपुर गांव के प्रधान अनिल चौधरी उर्फ बब्बन व आस-पास के अन्य लोग वहां पर पहुंच गए। जहां पर सीओ व बब्बन चौधरी ने ग्रामीणों को शांत किया। उनकी मांग के अनुसार दोबारा डॉ. भीमराव आंबेडकर का झंडा लगाया गया। साथ ही झंडा उतारने वाले को पकड़ने का आश्वासन दिया गया।

सौंदा हबीबपुर गांव में झंडा उतारने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो रहे थे। उनकी मांग के अनुसार दोबारा झंडा लगवा दिया गया है। साथ ही ग्रामीणों को शांत कर वापस भेजा गया है। गांव में शांति व्यवस्था के लिए टीम निरंतर गश्त कर रही है।
विकास प्रताप सिंह, सीओ खुर्जा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button