उत्तर प्रदेश

Aligarh News: सास को लेकर भागा दामाद, बौखलाई दुल्हन

जब शिवानी और राहुल का रिश्ता हुआ तब शिवानी की मां ने अपने दामाद को एक स्मार्टफोन दिया. ये ही स्मार्टफोन सास और होने वाले दामाद के बीच रिश्तों की वजह बन गया.

अलीगढ़। (Aligarh News) सास और दामाद का रिश्ता भी वैसा ही होता है, जैसे मां-बेटे का. लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक महिला अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे संग भाग गई. दोनों में कब अफेयर शुरू हुआ, किसी को पता न चल सका. बाद में उनके अफेयर और भागने की खबर सामने आई तो दोनों परिवार सन्न रह गए. उनका कुछ भी पता नहीं चल सका था. लेकिन अब दोनों की एक तस्वीर सामने आई है. मां को अपने होने वाले दूल्हे संग देख दुल्हन बौखला उठी. (Aligarh News) यही हाल दुल्हन के पिता का भी था. उन्हें भी अपनी बीवी की वो तस्वीर देख गुस्सा आ गया. दोनों बोले- वो जिएं या मरें, हमें फर्क नहीं पड़ता. लेकिन घर से जो कैश और गहने लेकर गए हैं, उन्हें वापस कर दें. हमारा अब उनसे कोई रिश्ता नहीं है. (Aligarh News)

(Aligarh News) कहां कैसे शुरू हुई ये अनोखी लव स्टोरी

मामला मडराक थाना इलाके के मनोहरपुर गांव का है. यहां रहने वाले जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था. बेटी की शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया था और 3 लाख 50 हजार रुपये का भी इंतजाम किया था. मगर इस रिश्ते के साथ ही एक अजीब-गरीब लव स्टोरी शुरू हो गई.

दरअसल, जब शिवानी और राहुल का रिश्ता हुआ तब शिवानी की मां ने अपने दामाद को एक स्मार्टफोन दिया. ये ही स्मार्टफोन सास और होने वाले दामाद के बीच रिश्तों की वजह बन गया. राहुल शिवानी की जगह उसकी मां यानी अपनी होने वाली सास से बात करने लगा. सास को भी अपने होने वाले दामाद राहुल की बातें अच्छी लगने लगीं और दोनों के बीच घंटों-घंटों बातों का सिलसिला शुरू हो गया. तब तक बेटी और महिला के पति ने इन सभी बातों पर गौर नहीं किया. मगर राहुल और महिला के बीच रिश्तों की नींव पड़ चुकी थी.

सास को भगा ले गया राहुल

शिवानी की शादी में 9 दिन ही बचे थे. 16 अप्रैल को उसकी शादी थी. पिता यानी जितेंद्र भी बेटी की शादी के लिए घर आ गए थे. पूरा परिवार शादी की तैयारियां कर रहा था. मगर रविवार के दिन शिवानी की मां किसी काम का बहाना बनाकर घर से बाहर निकली. फिर वह घर वापस नहीं आई. परिजन महिला को खोजते रहे. मगर उसका कुछ पता नहीं चला. फिर महिला के परिजनों को खबर मिली की उनका होने वाला दामाद राहुल भी अपने घर से गायब है. फिर जो सच्चाई सामने आई, उसे जानकर पूरा परिवार हिल गया.

लाखों का कैश और गहने गायब

पता चला कि होने वाला दामाद राहुल ही अपनी होने वाली सास को भगा ले गया. फिर ये भी पता चला कि महिला भी बेटी की शादी के लिए घर में रखे 5 लाख के जेवर और 3 लाख 50 हजार रुपये लेकर गायब हुई है. बेटी का कहना है कि उसकी मां ने घर में 10 रुपये तक नहीं छोड़े हैं. घर में रखी एक-एक पाई लेकर राहुल के साथ चली गई हैं. फिलहाल महिला के पति जितेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

जितेंद्र और उनकी बेटी ने साफ कर दिया है कि उन्हें सिर्फ उनके घर में रखा सोना-चांदी और रकम वापस चाहिए. बेटी शिवानी ने तो ये तक कहा है कि अब उसे उसकी मां से कोई मतलब नहीं है. वह जीए या मरे, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button