Farrukhabad News: मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी से की शादी
थाना प्रभारी मोनू शाक्या ने बताया है कि महिला ने एक प्रार्थना पत्र दिया था।

फर्रुखाबाद। (Farrukhabad News) उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में लव स्टोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां मुस्लिम युवती हिंदू प्रेमी के साथ रह रही थी। प्रेमी के परिजनों ने दोनों को घर से निकला दिया था। पुलिस से युवती ने शिकायत करने पर समझौता होने पर दोनों ने हिंदू रीत रिवाज से शादी कर ली है। (Farrukhabad News)
(Farrukhabad News) परिजनों ने दोनों को घर से निकाला
जानकारी के मुताबिक, थाना कासगंज की मुस्लिम युवती का निकाह बदायूं के एक युवक से हुआ था। लेकिन युवती को हिंदू युवक से प्रेम होने के कारण वह अपने प्रेमी के साथ थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर पमारान में आ गई और उसके साथ रहने लगी। परिजनों ने युवक व युवती को कुछ दिन पहले घर से निकल दिया था। जिस पर युवती ने थाना पुलिस से गुहार लगाई। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन भानु गुट व हिन्दू संगठन के लोगों ने मिल कर समझौता करा दिया। इसके बाद एक मंदिर में दोनों प्रेमी युगल ने हिंदू धर्म के अनुसार शादी कर ली है। थाना प्रभारी मोनू शाक्या ने बताया है कि महिला ने एक प्रार्थना पत्र दिया था। उसके बाद महिला को लड़के के परिजनों को सौंप दिया गया था। अब दोनों ने हिंदू रीत रिवाज के अनुसार शादी कर ली है। (Farrukhabad News)