उत्तर प्रदेशलखनऊ

Lucknow News: फ़्लाइट में यात्री की तबियत बिगड़ी, मौत

पटना से दिल्ली जा रही थी फ्लाइट, अमौसी एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

लखनऊ। (Lucknow News) पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में शनिवार सुबह एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। यात्री के इलाज के लिए तत्काल विमान की अमौसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान से उतरने पर मेडिकल टीम ने जांच की, जिसमें यात्री की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (Lucknow News)

(Lucknow News) पटना से दिल्ली जा रहा था यात्री

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह अचानक एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना आई। एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क हो गया। मेडिकल टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। दरअसल, असम के बलशोर स्थित पल्ला रोड रुपियाबाथन, नलबारी निवासी सतीश चंद्र बर्मन (63) अपनी पत्नी कंचन और चचेरे दामाद केशव कुमार के साथ पटना से दिल्ली जा रहे थे।

वह इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-2163 से यात्रा कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि बीच रास्ते सतीश चन्द्र की अचानक हालत बिगड़ गई। इसकी सूचना क्रू मेंबर को दी गई। जब यात्री की तबीयत नहीं सुधरी तो क्रू मेंबर ने विमान के पायलट को अवगत कराया। विमान उस समय लखनऊ की वायुसीमा में था।

ऐसे में पायलट ने अमौसी एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति एटीसी से मांगी। सुबह दस बजे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग एयरपोर्ट पर कराई गई। एयरपोर्ट की स्वास्थ्य टीम को इसकी सूचना पहले ही दे दी गई थी। मेडिकल टीम विमान में पहुंची और यात्री की जांच की, जिसमें यात्री मृत मिले। उनकी पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। सूचना सरोजनीनगर पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button